---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 13, 2021

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फूंका पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला



शिवपुरी
-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा दिए गए बयान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर के माधवचौक चौराहे पर पुतला दहन कर अपना रोष जाहिर किया। इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के साथ नगर अध्यक्ष भाजयुमो गिर्राज शर्मा भी मौजूद रहे जिन्होंने इस पुतला दहन के दौरान मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा भाजपा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर दिए गए अनर्गल बयान को लेकर यह रोष प्रकट किया और विरोध स्वरूप पुतला जलाया गया। 

यहां पुतला दहन कर अपना विरोध जताते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान व नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला शहर के हृदय स्थली माधव चौक पर इसलिए जलाया गया क्यांकि पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी थी जिसमें उनका कहना था जब मैं सांसद हुआ करता था तब बीडी शर्मा चड्ढा पहना करता था, 

इसके पलट में मुकेश सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी संगठन कार्यकर्ता के लिए है इसमें किस कार्यकर्ता को संगठन कौन सी जिम्मेदारी दे दे, यह कोई नहीं जानता, आपकी कांग्रेस पार्टी के जैसा नहीं के पिता उसके बाद पुत्र, पुत्र के बाद पुत्र और पुत्र के बाद पुत्रों की पार्टी पर्सनल हो जाती है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक छोटे से कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं ऐसे अनेक उदाहरण हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष डॉ सतीश भार्गव, जिला मंत्री प्रतीक शर्मा नानू, नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर, नगर महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष दीपक राठौर, सागर यादव, राजा यादव, दीपू राठौर, दीपक सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: