---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 19, 2021

आरएसएस के समरसता विभाग द्वारा न्यू ब्लॉक चौराहे पर नगर कीर्तन यात्रा का किया स्वागत


शिवपुरी
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिवपुरी के द्वारा नगर में नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई जिसका न्यू ब्लॉक चौराहे पर आर एस एस के समरसता विभाग द्वारा पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। श्री  विपिनजी शर्मा जिला संघ चालकए श्री राजेश भार्गव जी विभाग कार्यवाहकए   श्री उमेश शर्मा जी जिला सह कार्यवाहक एविभाग समरसता सह प्रमुख श्री रमेशजी शिवहरेए  श्री राजशेखर गुप्ता जिला समरसता प्रमुख  एनगर समरसता सयोंजक श्री घनश्याम जी मिश्रा श्री सुरेश राठोरजीए जनजाति प्रमुख श्री रामसिंह रजकए श्री सूरज जैन जी जिला सदभावना संयोजक श्री लालजीत आदिवासी पार्षद द्वारा गुरु ग्रंथ साहब पर पुष्प हार चढ़ाकर मत्था टेका तथा पंचप्यारों का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया।

No comments: