---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 17, 2021

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक ना होने के कारण शिवपुरी हॉस्पिटल से भेजा जा रहा है ब्लड


दीपक झा ने किया 15 भी  बार ब्लड डोनेट

शिवपुरी- रक्त उपलब्ध कराने को लेकर कार्यरत समाजसेवी संस्था जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए मेडीकल कॉलेज में ब्लड बैंक ना होने के कारण जरूरतमंदों को जिला चिकित्सालय के ब्लड कक्ष से मेडीकल कॉलेज भेजा जा रहा है और इसमें अनुकरणीय कार्य जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते जब जिला चिकित्सालय में जरूरतमंद परिजनों को ए पॉजिटि ब्लड की आवश्यकता थी तब अस्पताल में ब्लड ना मिलने के बाद हताश परिजनों को जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के द्वारा अपने सहयोगी सदस्य साथी दीपक झा के माध्यम से ब्लड उपलब्ध कराया गया। यहां दीपक ने 15वीं बार रक्तदान किया है। 

वहीं जब शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में भर्ती मरीज सरोज सोनी को ए पॉजीटिव ब्लड की जरूरत थी और मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक नही होने के कारण वहां के मरीज काफी परेशान हो रहे थे और शिवपुरी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में भी ब्लड नही तब जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ को पता चलने पर जरूरतमंद मरीज सरोज सोनी जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है उनको बहुत ही ज्यादा जरूरत है ब्लड की जब समिति के सदस्य दीपक झा को बोला गया कि एक मरीज को ए पॉजीटिव ब्लड की जरूरत है तो बो अपना काम छोड़कर उस महिला मरीज को ब्लड देने आये। रक्तदाता के प्रति जिला चिकित्सालय की रक्तकोष टीम व जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा रक्त उपलब्ध कराने पर डोनर दीपक झा का आभार व्यक्त किया गया।

No comments: