---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 13, 2021

आजाद अध्यापक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


सुनीन वर्मा बने जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन

शिवपुरी-आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान के निर्देशानुसार सभी जिलों में संगठन की जिला कार्यकारिणियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। जिसके क्रम में शिवपुरी आजाद अध्यापक संगठन का पुनर्गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।  

आजाद अध्यापक संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने प्रेस का जारी विज्ञप्ति में वताया कि प्रांताध्यक्ष शिल्पी सिवान एवं कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष एसके शिवहरे के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। संगठन के पुनर्गठन के साथ ही अमर शहीद तात्या टोपे पार्क में शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ मॉ सरस्वती एवं अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण संगठन के संयोजक केपी जैन द्वारा दिया गया। 

बैठक में उपस्थित अन्य संगठनों में प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, श्रीमती तनुजा गर्गए शास के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन जाटव, राष्ट्रीय संयोजक जनकसिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मुदगल, कोषाघ्यक्ष प्रदीप नरवरिया द्वारा भी अपने उद्बोधन मे संगठनों की एकजुट होने व संघर्ष पर जोर दिया। इसके पश्चात संगठन के संघर्ष को याद करते हुए नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। 

जिसमें महिला वाहिनी की जिलाध्यक्ष श्रीमती रिजवाना खान, हरीसिंह हिंदुस्तानी जिला सचिव, कपिल पचैरी जिला प्रवक्ता, अमित गुप्ता मीडिया प्रभारी, दौलत राम धाकड़ सोशल मीडिया प्रभारी, बृजमोहन यादव कोषाध्यक्ष, संतोष यादव एवं राजेश खत्री को जिला उपाध्यक्ष, उमेश धाकड़ जिला महासचिव, बल्लभ आदिवासी एवं शिशुपाल धाकड़ को संयुक्त सचिव, नरेंद्र श्रीवास्तव एवं रामेश्वर धाकड़ को सह सचिव एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगदीश बाथम, कुबेर कुशवाह, राजेंद्र धाकड़, प्रकाश रावत, अशोक शर्मा एवं महेंद्र नायक का मनोनयन किया गया

इसके पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदीय दायित्वों की शपथ दिलाते हुए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। अंत में आभार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिजवाना खांन द्वारा प्रकट किया गया। मंच का संचालन महाबीर मुदगल द्वारा किया गया।

 बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष मुरारी लाल राय, राजेश्वर गुप्ता, अजीत जैन, सुगम चंद्र ओझा, मनोज बाथम, हातिम धाकड,़ राजेंद्र सिंह राजपूत, कमल सिंह लोधी, हरिओम आदिवासी आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए तथा हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत जी एवं अन्य साथी सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।  

No comments: