Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 8, 2022

टोल वसूली पूरी जबकि मुख्य फोरलेन की सड़क है आधी अधूरी!


मामला फोरलेन पर वसूले जाने पर टोल टैक्स का जिसमें वन वे मार्ग 15 किलोमीटर होने पर भी वसूला जा रहा है पूरा पैसा

शिवपुरी-राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विकास जैसे एनएचएआई के नाम से जाना जाता है इस विभाग की जिम्मेदारी होती है कि करीब 60 किलोमीटर के दायरे में समतल रोड प्रदान कर टोल टैक्स के रूप में है टैक्स वसूला जाए हालांकि यह उचित है लेकिन यदि रोड ही दुरुस्त ना हो और वनवे में मार्ग हो तब भी टोल टैक्स वसूला जाना कहां तक उचित है इस बात से समझा जा सकता है कि एनएचएआई के अंतर्गत आने वाली फोरलेन मार्ग जिसमे सतनवाड़ा से लेकर सुभाषपुरा तक करीब 15 किलोमीटर का यह मार्ग वनवे के रूप में प्रयोग किया जा रहा है

बावजूद इसके सुभाषपुरा टोल प्लाजा पर पूरा टोल वसूला जा रहा है जबाकी रोड ही आधी अधूरी है तो फिर पूरा टोल टैक्स क्यों, इस तरह के सवाल यहां से गुजरने वाले यात्रियों व वाहन चालकों के मन में भी है लेकिन एनएचआई विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते उपभोक्ताओं के हको पर यहां सरेआम डाका डाला जा रहा है उनके अधिकारों का शोषण हो रहा है और सरेआम एनएचआई के द्वारा प्रदान कर टोल की वसूली हो रही है जबकि रोड बदहाल हालातों में है टोल टैक्स वसूली को लेकर वाहन चालक व यात्रियों में रोष व्याप्त है।

वाहन चालकों में रोषए मार्ग दुरुस्ती के बाद हो पूरा टोल वसूली
यहां से गुजरने वाले एक वाहन चालक गौरव सिंघल का कहना है कि सुभाषपुरा टोल टैक्स जिस पर पूर्व में 65 टोल शुल्क वसूला जाता था तो वहीं से बढ़ाकर करीब रूपये 90 का टोल वसूला जा रहा है लेकिन इस मार्ग के हालात यह हैं कि यहां रोड बदहाल है और पूरा टोल लिया जा रहा है यदि पूरा टोल ही लेना ही है तो मार्ग ध्वस्त किया जाए उसके बाद वसूला जाए। एक अन्य वाहन चालक अवनीश सोनी का कहना है कि करीब 15 किलोमीटर का मार्ग वनवे है और यहां आए दिन हादसे एनएचआई के कारण हो रहे हैं बावजूद इसके टोल पर पूरा टोल वसूलने के बावजूद भी सड़क का समतलीकरण नहीं किया जा रहा है मार्ग अवरुद्ध होने के बाद कई बार लंबा जाम लग जाता है ऐसे हालातों से निपटने के लिए आना चाहिए पहले मदद करें तत्पश्चात पूरा टोल वसूला जाए।

No comments:

Post a Comment