---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 8, 2022

कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर सेनेट्री की दुकान की शील्ड


शिवपुरी
-इन दिनों बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा आमजन को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है और जो लोग मास्क ना लगाने की भूल कर रहे है उनके चालान काटकर उन पर कार्यवाही की जा रही है। यही निर्देश शहर के अधिकांश दुकान संचालकों को भी दिए गए है लेकिन देखने में आ रहा है कि दुकानदार भी अपनी दुकानों पर बिना मास्क के ही कारोबार कर रहे है जिसके चलते जहां बीते कुछ दिनों से दुकान-दुकान जाकर उन्हें जांचा जा रहा है और मास्क ना लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिन दुकानदारों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया उनकी दुकानें भी शील्ड किए जाने की कार्यवाही भी की गई। 

अभी दो दिन पूर्व जहां एक कपड़े की दुकान को शील्ड किया गया था तो वहीं अब धर्मशाला रोड़ पर सेनेट्री की दुकान को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर शील्ड करने की कार्यवाही शनिवार को की गई। यहां यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया साथ ही अन्य दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह मास्क लगाकर ही अपनी दुकानों पर कारोबार करें अन्यथा उनके खिलाफ इसी तरह चालानी व दुकान शील्ड करने की कार्यवाही की जाएगी। 


No comments: