---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 25, 2022

विश्व हिन्दू परिषद का शौर्य पथ संचलन आज


शिवपुरी-
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा संयुक्त रूप से शौर्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन आज 26 मार्च शनिवार को नगर शिवपुरी में किया जा रहा है। यहां आयोजित शौर्य पथ संचलन में बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगें।

शौर्य पथ संचलन के बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के रामसिंह यादव, नरेश ओझा, विनोदपुरी गोस्वामी व बजरंगदल जिला संयोजक उपेन्द्र ने बताया कि बजरंगदल द्वारा राष्ट्रीय स्तरी पर शौर्य पथ संचालन का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है इसी क्रम में जिला मुख्यालय शिवपुरी पर संगठन के पप्पू वर्मा प्रांत मंत्री विहिप व सुनील शर्मा प्रांत सहमंत्री विहिप विशेष रूप से मौजूद रहेंगें जिनकी मौजूदगी में शनिवार 26 मार्च को अपराह्न 4 बजे से शौर्य पथ संचलन स्थानीय श्रीकाली माता मंदिर झांसी रोड़ शिवपुरी से निकाला जाएगा। 

यहां शौर्य पथ संचलन में बजंरगदल कार्यकर्ताओं की तीन पंक्तियां रहेंगी जिसमें आगे एक डीजे भी रहेगा, यह पथ संचलन श्रीकाली माता मंदिर से निकलकर पुरानी शिवपुरी मार्ग सुभाष पार्क, बजरिया चौक, कालिया मर्दन मंदिर होकर, बड़ा बाजार श्रीराधा रमण मंदिर, कुशवाह मोहल्ला, लुहारपुरा पुलिया, गुरूद्वारा चौक, माधवचौक होते हुए कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होकर राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा चौक से होकर झांसी तिराहा से श्रीकाली माता मंदिर झांसी रोड़ पर समापन होगा। इस शौर्य पथ संचलन में समस्त विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

No comments: