---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 25, 2022

सीआरपीएफ सीआईएटी में मनाया गया सेवानिवृत सैनिक दिवस


शिवपुरी-
सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर शिवपुरी में गिरीश कुमार पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में सेवानिवृत सैनिक दिवस मनाया गया, जिसमें विगत वर्षों में बल से सेवा निवृत हुए कार्मिकों को सुरेश कुमार यादव कमांडेंट के द्वारा शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इन सदस्यों में प्रमोद कुमार शर्मा भूतपूर्व सहायक कमांडेंट पी.एस, भूतपूर्व हवलदार ओमप्रकाश शर्मा और भूतपूर्व हवलदार दिनेश कुमार रावत शामिल हुए जो कि शिवपुरी के ही निवासी हैं, सर्वप्रथम कमांडेंट सुरेश कुमार यादव के द्वारा सभी सेवानिवृत कार्मिकों को गुलदस्ता भेंट कर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात स्मृति स्वरूप इन्हें शॉल देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर सेवानिवृत कार्मिकों ने सेवा से निवृत होने के पश्चात बिताए गए समय को व अपने-अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया। इसके पश्चात कमांडेंट श्री यादव द्वारा सेवा निवृत कार्मिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि आज भी यह बल उनके कल्याण व सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य होने तथा पारिवारिक जीवन में खुशहाल रहने की मनोकामना के साथ विदाई किया। इस कार्यक्रम मे दिनेश उप कमांडेंट, संतोष मुराई सहायक कमांडेंट, ओम सिंह सहायक कमांडेंट और रवि सुनकर चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधीनस्थ अधिकारी और अन्य रैंक के जवान शामिल हुए कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

No comments: