महाराष्ट्र की महिला खिलाड़ी ने 58 गेंदों में बनाए 156 रन, 14 चौके और 6 छक्के जड़ेशिवपुरी- निश्चित ही शिवपुरी में खुलने जा रही देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी में एक से बढ़कर एक महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। यह बात इसलिए हो रही है क्योंकि इन दिनों स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में ऑल इंडिया वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें महिला क्रिकेट खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने हुनर को प्रदर्शित कर रहीं ही है
इन्हीं में शामिल है महाराष्ट्र वूमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन किरण निवगिरी जिन्होंने दिल्ली वूमेन क्रिकेट के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में ही 156 रन बना डाले जिसमें सर्वाधिक 14 चौक्के व 15 छक्के शामिल है, इतना ही नहीं इसी टीम की एक और महिला खिलाड़ी दीपिका ने भी बेहतरीन अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों में 67 रन बनाए जिसमें 9 चौैक्के शामिल रहे इस तरह महाराष्ट्र की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी दिल्ली वूमेन क्रिकेट टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 242 रन बनाकर विजयी लक्ष्य दिया।
यहां बता दें कि ऑल इंडिया वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह अवसर प्रदान किया है जिसमें महाराष्ट्र, दिल् ली, हरियाणा व राजस्थान की टीम शामिल है। यहां विजेता टीम को समाजसेवी व ट्रांसपोर्ट व्यावसाई धीरज उप्पल व जेसीआई डायनमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल की ओर से 31000 रूपये का नगद राशि व शील्ड पुरूस्कार के रूप में जबकि समाजसेवी अवधेश शिवहरे की ओर से 15000 रूपये की नगद राशि व शील्ड उपविजेता टीम को प्रदाय की जाएगी। प्रतियोगिता का समापन 26 मार्च शनिवार को होगा।
No comments:
Post a Comment