शिवपुरी-शासकीय प्राथमिक विद्यालय खरई भाट खौरघार विकासखंड शिवपुरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक आसाराम नामदेव की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन गत दिवस होटल सनराइज शिवपुरी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी मनोज निगम, विशिष्ट अतिथि के रुप में बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, विशेष आमंत्रित अतिथियों में व्याख्याता अशोक गुप्ता एवं बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक आसाराम नामदेव ने की।बीईओ मनोज निगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त आशाराम नामदेव का 38 वर्षों का शैक्षणिक कार्यकाल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सराहनीय रहा। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने कहा कि सेवानिवृत्ति शासकीय सेवा का अहम हिस्सा होता है क्योंकि जिस दिन शासकीय सेवा में जॉइनिंग होती है उसी दिन सेवानिवृत्ति की तारीख अंकित कर दी जाती है। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष व प्रवक्ता महावीर मुदगल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक का पद एक गरिमामय पद है। शिक्षक ही है जिसने इतिहास से लेकर वर्तमान तक महान हस्तियां देश को दी है। वह जीवन भर छात्रों को अपने ज्ञान व अनुभव से सिंचित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीईओ मनोज निगम, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, व्याख्याता अशोक गुप्ता, पूर्व जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं प्राचार्य दिनेश वाष्र्णेय, प्रधानाध्यापक राम कुशल सिंह, जन शिक्षक कुलदीप भार्गव, गणेश गुप्ता, आनंद कुमार बंसल, कार्यक्रम संयोजक रामगोपाल वर्मा एवं महेश चौरसिया, दिनेश गुप्ता, कैलाश नारायण शर्मा, हरि बल्लभ गुप्ता,वीरेंद्र श्रीवास्तव, रशीद कुरेशी, जमुना प्रसाद श्रीवास्तव, संजय शर्मा,लच्छीराम जाटव, राम कुमार नामदेव, लक्ष्मण जाटव, सुनील जाटव, नयनतारा गोस्वामी, कलावती भगत, मनीषा शाक्य, ममता सगर, सरिता शाक्य, साधना अरोरा, रमा मौर्य, रूआ खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महावीर मुदगल ने एवं श्रीमती नयनतारा गोस्वामी ने अंत में आभार व्यक्त किया।
1 comment:
🙏🙏🙏
Post a Comment