---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 28, 2022

प्रांतीय आह्वान पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर दिया धरना


रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- प्रांतीय आह्वान पर पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा अपनी लंबित मांगों के संदर्भ में सोमवार को कलेक्ट्रेट रोड़ पर धरना दिया गया और रैली निकालते हुए कलेेक्ट्रेट रोड़ से होकर कोर्ट रोड़, अस्पाल चौराहा, राजेश्वरी रोड़ से परिक्रमा कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को अपनी समस्याओं और लंबित मांगों के संदर्भ में 9सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। यहां पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक सक्सैना ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर पेंशनर्स की 9 सूत्रीय मांगो को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के समान प्रचलित नियमानुसार मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को भी 31 प्रतिशत महंगाई राहत देने, सातवें वेतन  का 27 माह का एरियर देने, पेंशनर्स को आयुष्मान योजना अथवा स्वास्थ्य  बीमा योजना का लाभ देने, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के समय सन 2000 में बनीपुनर्गठन की धारा 49 को अविलंब समाप्त करने, नियमित कर्मचारियों की भांति पेंशनर की मृत्यु होने पर पचास हजार रुपए एक्स ग्रेशिया राशि देने, छठे वेतन आयोग का 32 माह का एरियर देने, न्यायालयीन आदेश के परिपेक्ष मे पेंशनर को 80 वर्ष के स्थान पर 79 वर्ष पूर्ण होने के बाद से 20प्रतिशत पेंशन बढ़ोतरी का लाभ देने, सेवारत कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि मांगों के संदर्भ में पहले धरना दिया और धरने के पश्चात नगर में रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। रैली में करीब 12 सौ से अधिक जिले के पेंशनर्स ने जोशो खरोश के साथ सम्मिलित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी 9 सूत्री मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई।
यह पेंशनर्स हुए शामिल
पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शिवपुरी की ओर से जिनेंद्र श्रीमाल, हरिश्चंद्र भार्गव के एन गौड़ डॉ एल डी गुप्ता शंभू सिंह जाट अनिल व्याघ्र, हरिदास माहौर एमपी शर्मा एम एम शर्मा डॉ ओ पी एस रघुवंशी आर डी शर्मा आर एस छोकर सी एस पांडेय एस एस पवार श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी गौरी शंकर शर्मा आर डी एटरिया एम एस करारे सुरेन्द्र गौड अच्छे लाल लोधी सी बी पांडे प्रेम शंकर शर्मा  रमेश शिवहरे आर पी आर्य ठाकुर लाल धानुक ओम प्रकाश पांडे ए के तिवारी  ए एस दुबे  वी डी शुक्ला शिखर चंद कोचेटा ड्रा वी के शर्मा आर के गुप्ता द्वारका प्रसाद शर्मा तहसील शाखा अध्यक्ष गण एसपी श्रीवास्तव सुरेन्द्र सिंह कुशवाह लखन लाल कुशवाहा प्रभाकर पाठक आर जी स्वर्णकार, भागीरथ रघुवंशी वीरेन्द्र रघुवंशी बी के त्रिवेदी राम भरोसी गुप्ता पुरुषोत्तम व्यास सहित विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से रामसेवक गुप्ता, विष्णु शर्मा, रामप्रसाद यादव, विजय भार्गव, बृजेश अग्निहोत्री आदि शामिल रहे।
विभिन्न तहसीलों में भी सौंपे ज्ञापन
जिला मुख्यालय पर पेंशनर्सों के ज्ञापन के साथ ही विभिन्न तहसील शाखाओं में भी अपनी समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें करैरा से इंजीनियर एस पी श्रीवास्तव, खनियाधाना से आर जी स्वर्णकार, हामिद खान बदरवास से बदरवास भगीरथ सिंह रघुवंशी, कोलारस से वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, नरवर से सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, लखन कुशवाह बैराड़ से राम भरोसे गुप्ता, पुरुषोत्तम व्यास पोहरी से बी के त्रिवेदी की अगुवाई में बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने शिरकत की।

No comments: