सामाजिक समरसता के प्रतीक होते है होली मिलन समारोह : राज्यमंत्री प्रहलाद भारतीहोली मिलन समारोह से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया जीवन में रंग बिखरेन का काम : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह
शिवपुरी- सामाजिक समरसता के प्रतीत होते है त्यौहार जिसमें खासकर होली तो ऐसा त्यौहार में जिसमें ना कोई छोटा ना कोई बड़ा बल्कि सभी समरसता के प्रतीक होकर एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होते है ऐसे ही मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ है जिन्होंने सभी पत्रकारों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन उन्हें संगठित व सशक्त बनाने का कार्य किया है ऐसे कार्य सभी के लिए प्रेरक होते है। उक्त उद्गार व्यक्त किए मप्र शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने जो स्थानीय मातोश्री मैरिज गार्डन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयेाजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से सभी पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में पधारे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में वह रंग जो खुशी, उत्साह और उल्लास के हों ऐसे सभी रंग मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भरा गया है होली मिलन के इस रंग से सभी के जीवन में खुशी का वातावरण निर्मित करें, मीडिया के क्षेत्र में सेवा के कार्यों से जन-जन को सहयोग प्रदान करें ऐसे कार्य करते रहें। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल ने जबकि आभार प्रदर्शन महासचिव नेपाल बघेल के द्वारा व्यक्त किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, महिला व चिकित्सकों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर अतिथियों में शामिल राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर अक्षय कुमार ङ्क्षसह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के साथ-साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा एवं वरिष्ठ पत्रकार व्यापम सदस्य आलोक एम इंदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र भुल्ले, संजय बेचैन, राकेश शर्मा के साथ-साथ शहर के लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त समाजसेवी एम ए खान, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व विभिन्न समाजसेवी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पिपरघारवाले, अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष विकास गोयल, कलचुरी सवारी समाज के अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे व युवा अध्यक्ष कलचुरी शिवहरे समाज अवधेश शिवहरे, एफएसएल अधिकारी डॉ.एच.एस.बरहादिया व संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर की मौजूदगी में वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, महिला व चिकित्सकों का सम्मान बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाते हुए किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, महिला एवं चिकित्स्कों का सम्मान कार्यक्रम आयोजक मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव( ग्वाल), कार्यकारी अध्यक्ष रशीद खान, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, महासचिव नेपाल बघेल के द्वारा शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
होली मिलन समारोह में पत्रकारों को लेकर वक्ताओं ने रखे विचार
इस अवसर पर होली मिलन समारोह के रूप में वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने संबोधन के द्वारा पत्रकारों को शुभकामनाऐं दी तो वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने वर्तमान समय में पत्रकारों के लिए अर्थ के रूप में किए जाने वाले कार्येां पर प्रकाश डाला। पत्रकारों की समस्याऐं और वह किस प्रकार से अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करें इसे लेकर वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा के द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा मीडिया और पुलिस को एक-दूसरे को अनुपूरक बताया साथ ही पत्रकारों से मिलने वाले फीडबैक और सहयोग के लिए आभार भी जताया। कार्यक्रम में अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष विकास गोयल के द्वारा सभी पत्रकारों को होली मिलन की शुभकामना देते हुए उनके कार्यों को सराहा और कहा कि पत्रकारिता एक सेवा का कार्य हैे ऐसे सभी सेवाभावी पत्रकारों को समय-समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए।
यह सभी पत्रकार रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अभय कोचेटा, समाजसेवी संजीव जैन, पत्रकार पूनम पुरोहित, जकी खान, लाल शर्मा, राजू शर्मा, किरण शर्मा, प्रेस फोटोग्राफर भूपेन्द्र नामदेव, अन्नू श्रीधर, छोटे भाई, रामसनेही शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल सत्तू, लक्ष्येन्द्र शर्मा, रमन अग्रवाल, उत्कर्ष भार्गव, हेमंत शर्मा, दिनेश खटीक, पिछोर से आए शान खान, शानू, मुकेश बंसल, राजेश गोयल रजत, संजीव शर्मा, गोपाल गौड़ प्रबंधक मातोश्री गार्डन, सचिन शिवहरे, राजकुमार शाक्य, पूर्व अध्यक्ष विनय राहुरीकर, नीरज जाटव, विपिन शिवहरे आदि सहित अन्य पत्रकार, समाजसेवी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment