भागवतभूषण संत पं. रमाकान्त ब्यास महाराज की सानिध्य उपस्थिती से शोभायमान होगा मंच शिवपुरी। शिवपुरी जिले में सामाजिक संगठनों के विकास एवं विस्तार के क्रम में गहोई वैश्य समाज शिवपुरी द्वारा भी लगातार संगठन का विस्तार करते हुये नवीन कार्यकारिणी गठित करते हुये उसके शपथग्रहण समारोह को सम्पन्न कराया जा रहा है।
जानकारी देते हुये संगठन के प्रवक्ता मुकेश चौधरी ने बताया कि शिवपुरी जिले की गहोई वैश्य समाज शिवपुरी एवं गहोई वैश्य सेवा समिति की ईकाईयों की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। जिस क्रम में गहोई वैश्य समाज के तत्वाधान में दौनों नवगठित समितियों के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 27 मार्च रविवार को स्थानीय चिंताहरण मंदिर के पास परिणय वाटिका में रखा गया है।
रविवार को सुबह से लेकर सायं तक चलने वाले इस समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। जिसमें प्रात:कालीन स्वल्पाहार से लेकर दोपहर के भोजन की व्यवस्था सहभोज के रूप में व्यवस्थित की गई है। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु समाज के प्रवुद्धजनों द्वारा विभिन्न तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भागवतभूषण संत पं. श्री रमाकान्त जी व्यास को आमंत्रित किया गया है। जिनकी कार्यक्रम में उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है।
महाराज श्री के कार्यक्रम में उपस्थित रहने से जहां कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लग जायेंगे वहीं सामाजिक स्वजन उनके दर्शनलाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पश्चिम रेल्वे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पिछोर के मूल निवासी वृजेशकुमार कनकने उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष इंजी.शिवशंकर सेठ करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में वाहर से कई अतिथियों को मंचाशीन किया जाकर गरिमा प्रदान किये जाने की बात कही गई है। गहोई समाज के विभिन्न संगठनों के सहयोग से बडी संख्या में कार्यक्रम में स्वजातीय वंधु महिला एवं पुरूष वर्ग के उपस्थित रहने की अपील की गई है।
ये पदाधिकारी लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ
शिवपुरी में 27 मार्च रविवार को स्थानीय परिणय वाटिका में आयोजित समारोह के दौरान गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष के रूप में मदन बडकुल, सचिव गिरीश चौधरी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गेडा, उपाध्यक्ष सतीश पंसारी, आनंद नीखरा, मनीष पहारिया, संजीव सेठ, प्रवक्ता मुकेश चौधरी, एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हेमंत कंथरिया, संजीव निगोती, सुनील वरसैयां, सोनू नीखरा, अजय चौधरी, ओमप्रकाश मिसुरिया, कृष्णकुमार अमर, नीरज वांगर, विजय चऊदा, मनीष लहारिया, विजय नगरिया, राहुल विलैया व संजीव वड़ैरिया शपथ लेंगे। वहीं गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी के अध्यक्ष के रूप में राजेन्द सेठ, सचिव रामनारायण निगोती, कोषाध्यक्ष राजशेखर कंथरिया, उपाध्यक्ष अशोक नीखरा, शैलेन्द्र पहारिया, रामेन्द्र मोर, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र बडेरिया एवं कार्यकारिणी सदस्य अनूप विलैया, ओमप्रकार विलैया, नरेन्द्र सेठ, रवि बड़ेरिया, अनिल पंसारी, सुदर्शन बड़ेरिया, केके पहारिया, राकेश गुगोरिया, राहुल नीखरा, आनंद कंथरिया व आनंद विलैया कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।
महाराजश्री के सानिध्य में होगी भजन संध्या
जानकारी देते हुये नवगठित गहोई वैश्य समाज के सचिव गिरीश चौधरी ने बताया कि हाल ही में लिये गये निर्णय के दौरान एवं संत शिरोमणि भागवतभूषण पं.रमाकान्त ब्यासजी महाराज की स्वीकृति मिलने के पश्चात तय किया गया है कि कार्यक्रम के समापन से पूर्व संध्याकालीन वेला में महाराज श्री के सानिध्य में शायं 6 बजे से 8 बजे तक भजन संध्या का सुंदर कार्यक्रम भी उपस्थित श्रद्धालुओं को देखने व श्रवण करने को मिलेगा। जिसका सभी को वेसब्री से इंतजार रहेगा।
No comments:
Post a Comment