---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 25, 2022

कपल्स होली उत्सव का विशेष आयोजन 27 मार्च को


महिला ग्रुप भी कर सकेगी होली उत्सव में शिरकत

शिवपुरी। हर्ष उल्लास के साथ ग्रुप होली मनाने का मौका रविवार को ओमकार इवेंट के होली आयोजन में मिल रहा है। जिसमे कपल्स व महिलाओं को ही होली उत्सव में आने की अनुमति होगी। जिसके लिये एंट्री पास की व्यवस्था भी की गई है। होली उत्सव में होली खेलने वाले प्रतिभागियों को फ्री रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ टी, स्नेक्स भी उपलब्ध होंगे। होली संगीत, नृत्य व फन गेम में पुरूस्कार दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न पेड फूड स्टाल पर मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकते है। आयोजन में मुख्य अतिथियों में भाजपा नेत्री शशि शर्मा, समाज सेवी वीना जैन, रितु मंगल ,शोभा पुरोहित, सारिका रघुवंशी, नेहा शर्मा, सुनीता भदौरिया, सुनीता दहिया, एकता शर्मा , नीतू जैन (मीडिया प्रभारी )उपस्थित रहेगी। विशिष्ट अतिथि में आदरणीय  निर्मला गहोई व परमानंद कनकने   उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में कलर पार्टनर रंगमहल कोर्ट रोड, फूड पार्टनर कुल्हड़ पिज्जा बॉक्स फिजिकल रोड होंगे।

No comments: