---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, April 14, 2022

बाबा साहब ने दलितों,पिछड़ों का उत्थान किया: श्रीप्रकाश शर्मा


शिवपुरी-
बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर हमारे देश को बिकासशील और बिकसित देखना चाहते थे उन्होने दलितों और पिछडों का उत्थान किया तथा उन्हें समाज में बराबर का स्थान दिलाया उक्त उदगार जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने डॉ. अम्बेडकर जयंती पर गांधी आश्रम पर कांग्रेसजनों के समक्ष ब्यक्त किये, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर कांग्रेसियों द्वारा पुष्पांजलि भी अर्पित की गई और बड़े श्रृद्वाभाव से संबिधान के रचयिता का जन्मदिन मनाया। इस अबसर पर जिला प्रवक्ता विजय चौकसे, ओमप्रकाश शर्मा जॉली,राजेश बिहारी पाठक, नलिन पंडित, संजय शर्मा, हफीजुर्रहमान खान, संजय चतुर्बेदी, आजाद खान, राजकुमारी शर्मा, मनजीत कौर, हरीश खटीक, भगवत गुरू, शान्तनु कुशबाह, मनीष चन्दौरिया आदि उपस्थित थे।

एनएसयूआई ने भी मनाई बाब साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती


कांग्रेस पार्टी के युवा संगठन एनएसयूआई के द्वारा भी स्थानीय ठकुरपुरा स्थित अम्बेडरक पार्क पहुंचकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक भारत विभूति, भारत रत्न, उच्च कोटि के दार्शनिक, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131 वें जन्मदिवस को मनाया गया एवं समस्त उपस्थित एनएसयूआई साथियों द्वारा संविधान रक्षा की शपथ भी ली गई एवं जिला अध्यक्ष एनएसयूआई पुनीत शर्मा द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना उद्बोधन दिया। इसमें एनएसयूआई जिला महासचिव अमित राजावत एनएसयूआई जिला सचिव समीर खान एवं अंकित प्रताप, फरदीन खान, उदय, संदीप मित्तल, रामरूप रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: