शिवपुरी-राज्य आनंद संस्थान की जिला इकाई शिवपुरी की आनंदम टीम द्वारा शिवपुरी के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर.एन.तिवारी की सहमति तथा व्याख्याता सुश्री आशा ग्रेस के सहयोग से युवा छात्र-छात्राओं से सकारात्मक बातचीत की गई। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में आनंदम टीम के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर प्रेम प्रकाश सिरोलिया, आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी तथा सक्रिय आनंदक प्रमोद रावत द्वारा एक स्किट प्ले के माध्यम से बताया गया कि आपसी झग?े क्यों होते हैं। इसी प्रकार 6-9 की एक अन्य गतिविधि से छात्रों को बताया गया कि हमारे एकतरफा सोच या दृष्टिकोण के कारण प्राया झग?े होते हैं। यदि हम एक दूसरे के दृष्टिकोण को समझ सके तो आपसी विवाद समाप्त हो सकते हैं।
तृतीय दिवस आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी द्वारा रिश्तो का मैप बनाकर अपने जीवन के बिग?े रिश्तो में सुधार करने संबंधी निजी अनुभव छात्रों के बीच रखे। शांत समय के दौरान छात्रों को भी उनके जीवन के मैप में झांकने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम को आगे ब?ाते हुए प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया गया कि वे भी फोन द्वारा बातचीत करके या व्हाट्सएप के माध्यम से या पत्र लिखकर उन लोगों को धन्यवाद दें जिन्होंने जीवन में किसी प्रकार की मदद की है तथा उन लोगों से क्षमा मांगे जिनका दिल दुखाया है। इस प्रकार आनंदम टीम द्वारा सभी छात्रों तथा स्टाफ का धन्यवाद करते हुए तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment