मंदिर के भक्तचौरासी क्षैत्रीय महिला सभा ने किया चुनरी से महिलाओं का सम्मानशिवपुरी। शहर के प्राचीन मंदिर श्री मंशापूर्ण हनुमानजी महाराज मंदिर ग्वालियर रोड पर प्रात:काल मंगलाआरती के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जहां प्रात: से ही शहर के भक्तों ने बाबा के दरबार मे पहुंच कर भण्डारे मे पहुंच कर श्रद्धा भाव से महिलाओं, पुरूषों की अलग पक्तियों मे कतार बद्ध होकर आनंद पूर्वक बाबा के महाप्रसाद का भरपूर आनंद लिया,
श्रद्धालुओं ने देर रात तक चलने बाले महाप्रसाद भण्डारे के साथ साथ,मंशापूर्ण मंदिर प्रांगण मे,बुलंदशहर के मशहूर कलाकारों द्वारा मंच से प्रदर्शित भजनसंध्या कार्यक्रम का लोगों ने श्री मंशापूर्ण महाराज के दरबार मे भक्ति भाव से लुत्फ उठाया। भजनों के माध्यम से बजरंग बली महाराज, श्री राधाकृष्ण की अदभुत सुंदर झाकियों का प्रदर्शन किया, साथ चर्चित भजन जो राम को लाए है,हम उनको लाएंगे, भारत मे फिर से हम भगवा फहराएंगे भजन पर दर्शकों ने झूमते हुए आनंद उठाया।
भण्डारे मे संचालन कर्ता मंदिर के भक्त मनोज सोनी ने बीच बीच मे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत ,सम्रद्धि शाली भारत का संदेश देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संपूर्ण मंदिर मे फूलबंगला सजाकर, जगमग रोशनी के ,छप्पन भोग के दर्शन शहर भर के दर्शनार्थियों ने कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
मंदिर के पुजारी पं.श्री अरूण शर्मा रिंकू महाराज, अमरदीप शर्मा, भक्तगण ज्योति अनिल डेगरे अध्यक्ष चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा ,मनोज सोनी ,सहित सभी भक्त जनों ने सफलता पूर्वक आयोजन मे सहयोग के लिए, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन सहित नगरपालिका का भरपूर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment