---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 23, 2022

दंत क्लीनिक के लिए किराये पर लिया भवन, अब कब्जा करने का किया जा रहा प्रयास!


पीडि़त ने मामले को लेकर कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित एसपी को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- शहर के बीचों बीच पोहरी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के समीप ऊॅं डेन्टल क्लीनिक के नाम से संचालित क्लीनिक के प्रबंधनकर्ताओं के द्वारा इस किराए से लिए भवन पर अब जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। अपनी भवन पर हुए इस कब्जे को लेकर पीडि़त ने पहले तो संबंधित अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की लेकिन जब उन्होंने बिल्डिंग मालिक की ही ना सुनते हुए उसे उल्टा धमकाकर भगा दिया तो तब पीडि़त शिवपुरी प्रवास पर आई कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे और अपनी बिल्डिंग पर होने वाले कब्जे से मुक्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिय ने उचित कार्यवाही का भरोसा पीडि़त बिल्डिंग स्वामी को दिया है। इसके साथ ही एक शिकायती आवेदन कार्यालय पुलिस अधीक्षक में भी दिया है।

किराए पर ली बिल्डिंग और धौंस देकर किया कब्जा : भवन मालिक अनिल डेंगरे
कैैबीनेट मंत्री को सौंपे शिकायती आवेदन में पीडि़त अनिल गुप्ता(डेंगरे)व श्रीमती ज्योति गुप्ता निवासी टेकरी बाजार शिवपुरी ने बताया कि उन्होंने 02 करोड़ रूपये कीमत से 1320 वर्ग फिट का एक नया भवन पोहरी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के समीप बनाया है जहां अपने व्यावसायिक दृष्टि से इस भवन को चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉ.नीतेश कुमार शर्मा व डॉ.के.के.शर्मा निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी को एडवांस दो माह की राशि के साथ 2 वर्ष के लिए 16.12.21 को एग्रीमेंट के तौर पर दी थी लेकिन यहां बिल्डिंग को किराए पर लेने के बाद चिकित्सक डा.नीतेश कुमार जो कि पेशे से चिकित्सक है इसलिए पीडि़त मानवता की सेवा की भांति यह अस्पताल चले इसे ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग स्वामी अनिल डेगरें के द्वारा किराए पर दी थी बाबजूद इसके यहां दो माह का एडवांस व एक माह का किराया दिया है 

वह जनवरी 2022 का है, इसके बाद जनवरी 2022 के पश्चात किराएदार डॉ.नीतेश कुमार शर्मा के द्वारा फरवरी व मार्च माह का किराया नहीं दिया तो वह स्वयं अपने साथी चंदू श्रीवास्तव निवासी खतौरा व मनोज सोनी निवासी दिनारा हाल निवासी राघवेन्द्र नगर शिवपुरी के साथ 03.04.22 को किराए लेने पहुंचे तो यहां चिकित्सक डॉ.नीतेश व डॉ.के.के.शर्मा के द्वारा बिल्डिंग स्वामी अनिल डेंगरे व उनके साथियों के साथ बदतामीजी की गई व गाली-गलौज करते हुए बिल्डिंग पर कब्जा करने की धमकी तक दे डाली और कहा कि खाली करा लो, जैसा करा सको, अब तो किराए देंगें और ना ही बिल्डिंग खाली करेगें। इस तरह की धमकी देकर बिल्डिंग स्वामी को उसके ही भवन में प्रवेश करने से रोका गया।

कैबीनेट मंत्री व एसपी को सौंपा ज्ञापन, मांगा न्याय
ऊॅ डेन्टल के नाम से अपनी बिल्डिंग में संचालित भवन स्वामी अनिल डेंगरे ने अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर शिवपुरी प्रवास पर आई कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भी शिकायत की और सर्किट हाउस पहुंचकर अपने दस्तावेज भी बताए और न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान यहां मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा पीडि़त अनिल डेंगर को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया और इस मामले में कलेक्टर-एसपी को पत्र देते हुए मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एक आवेदन एसपी को भी दिया है।

इनका कहना है-
हमने तो चिकित्सक के नाते डॉ.नीतेश व डॉ.के.के.शर्मा को अनुबंध के तौर पर अपनी बिल्डिंग दी थी लेकिन इनके मन में मैल आ गया और अब हमें ना-ना प्रकार से परेशान कर हमारी करोड़ों रूपये की बिल्डिंग पर धौंसधपट के साथ कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए मामले की शिकायत कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से की है ताकि वह हमें न्याय प्रदान करें।
अनिल डेंगरे
ऊॅं डेन्टल क्लीनिक, भवन स्वामी, शिवपुरी


हमारा यह बिल्डिंग का मामला माननीय न्यायालय में चल रहा है हम तो फरियादी है और हमें साथ न्याय नहीं हुआ,इसलिए हमने माननीय न्यायालय की शरण ली है और न्यायालय को जो फैसला होगा वह हमें स्वीकार होगा।
डॉ.पुनीत शर्मा
संचालक, ऊॅं डेन्टल क्लीनिक, शिवपुरी

No comments: