---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, April 14, 2022

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नपा ने लिया लोगों से फीडबैक



नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाए अभियान में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सहित नपा व भाजपा नेता हुए शामिल 

शिवपुरी- नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर लगातार विभिन्न अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किए जाने का कार्य जारी है। मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व प्रशासक नगर पालिका एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न अभियानों में जहां कई जगह चालानी कार्यवाही की गई तो अनेकों जगह स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जोडऩे का कार्य भी किया गया। 

    ऐसे में नगर में लोगों का स्वच्छता के प्रति क्या मत है यह जानने के लिए नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा नपा के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर गौरव सिंघल व अन्य भाजपा नेताओं के साथ मिलकर माधवचौक चौराहे से लोगों का फीडबैक लेना शुरू किया गया जिसमें यहां पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु दुबे, पूर्व नगर महामंत्री हरिओम राठौर के अलावा अन्य नपा कर्मचारी शामिल हुए। 

इस दौरान माधवचौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़ सहित अनेकों स्थानों पर सैकड़ों लोगों से नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर फीडबैक लिया गया जिस पर लोगों ने भी प्रसन्नता जाहिर की साथ ही इस स्वच्छता अभियान में सहभागी बनते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे डस्टबिन रखना भी शुरू कर दिए गए तो वहीं पॉलीथिन का बहिष्कार कर कागज व कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करना शुरू कर दिया गया है। 

इस के अलावा कई जगह जहां नगर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर फीडबैक लिया जाना है इसे लेकर आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। 

No comments: