लगेंगी झांकिया होंगें, भजन, कीर्तन, भण्डारे, रासलीला, छप्पन भोग, सुन्दरकाण्ड जैसे होंगें अनेकों धार्मिक आयोजन
शिवपुरी-राम भक्त हनुमान जी के भव्य जन्म महोत्सव की तैयारियां नगर में वृहद स्तर पर जारी है। इसी क्रम में शहर के एबी रोड़ स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भव्य श्रीहनुमान जन्म महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां के साथ श्रद्धालुओं का आमंत्रित किया गया है। यहां मंदिर से जुड़े चरण सेवक के द्वारा 16 अप्रैल को श्री हनुमान जन्म महोत्सव के अवसर पर जहां विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी तत्पश्चात प्रात: 5:30 बजे भोग लगाने व पूजन के पश्चात सुबह 6 बजे से समस्त श्रद्धालुजनों के लिए प्रसादी के रूप में विशाल भण्डारे की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर संध्याकालीन समय में श्री हनुमान जन्म महोत्सव के अवसर पर बुलंद शहर उत्तरप्रदेश के विनीत लोकेश एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजन संध्या के साथ अदभुत झाकियों का सुंदर प्रदर्शन, एवं छप्पन भोग प्रसाद का भव्य आयोजन भी श्री श्री मंशापूर्ण हनुमानजी महाराज बाबा के दरबार मे होने जा रहा है समस्त श्रद्धालुओं से सहपरिवार पधारकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाकर, पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील आयोजक चरण सेवक परिवार के द्वारा की गई है।
श्रीखेड़ापति मंदिर पर सजेगा दरबार, भण्डारे के साथ होगा सुन्दरकाण्ड पाठ
शहर के प्राचीन झांसी रोड़ स्थित प्रसिद्ध श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर भी श्रीहनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रीखेड़ापति सरकार भक्त मण्डल व मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यापक व्यवस्थाऐं की गई है। यहां जानकारी देते हुए श्रीखेड़ापति मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी महाराज ने बताया कि पहली बार वृन्दावन से 151 भोग का प्रसाद श्रीखेड़ापति दरबार में लगाया जाएगा, मंदिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ दोप.2 बजे से होगा जबकि प्रात: पूजन पश्चात आमजन व श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था दिन भर की गई है। मंदिर में भजन-कीर्तन, सत्संग जैसे अनेकों कार्यक्रम भी आयोजित होंगें। समस्त धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीखेड़ापति दरबार मंदिर पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह मंदिर प्रबंधन व श्रीखेड़ापति सरकार भक्त मण्डल की ओर से किया गया है। श्रीहनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर पर आकर्षक सजावट भी की गई है जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर उमड़ेगा श्रद्धा का हुजूम, ट्रेफिक प्रभारी व टीआई ने मंदिर महंत के साथ किया भ्रमण
श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर कोरोना काल के बाद हालात सामान्य होने पर अब श्रद्धालुओं का मोड़ सर्वाधिक रूपसे मंदिरों की ओर हुआ है। यही वजह है कि एक बार फिर से बड़े उत्साह और उल्लास के साथ प्राचीन सिद्धक्षेत्र श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धा का हुजूम उमड़ेगा और यहां श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाऐं जुटाने को लेकर मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज के साथ ट्रेफिक प्रभारी रणवीर यादव व टीआई देहात थाना विकास यादव ने भ्रमण किया व आवश्यक व्यवस्थाऐं यहां सुनिश्चित की।
बांकड़े मंदिर के लिए यह रहेगी वाहनों के आवागमन की व्यवस्था
इसके साथ ही हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर यातायात विभाग द्वारा बांकडे मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रूट व्यवस्था इस प्रकार तैयार की है। कोई भी भारी वाहन जैसे बस, ट्रक,भूसे के ट्रैक्टर आदि सुरवाया फोरलाइन,आईटीआई तिराहा,गुना नाका, ग्वालियर नाका से बांकड़े मंदिर की तरफ प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें पड़ोरा होते हुए ही शिवपुरी एवं झांसी की ओर आना और जाना पड़ेगा। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगी। बांकड़े मंदिर व्यवस्था इस प्रकार रहेगी जिसमें फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहन मंदिर परिसर तक जा सकेंगे लेकिन उन्हें वापसी कोटा गांव होते हुए ही आना पड़ेगा एवं ऑटो पार्किंग मंदिर के प्रथम द्वार झांसी रोड पर ही रहेगी ऑटो चालक मंदिर परिसर तक अपनी ऑटो नहीं ले जा सकेंगे।
श्री बालाजी धाम मंदिर पर महारास, अखण्ड रामाण भजन कीर्तन के साथ मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण लॉकडाउन के सात अनेकों पाबंदियां धार्मिक स्थानों पर भी लगाई गई थी और इसी कारण हनुमान जन्मोत्सव का पर्व उत्साह और धूमधाम से नहीं मनाया गया। लेकिन इस बार हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां चारों तरफ देखने लायक है। इसी क्रम में श्री बालाजी धाम मंदिर शिवपुरी पर इस बार हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं,जिसमें मुख्य रुप से 15 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा साथ ही श्री राम नाम महायज्ञ प्रारंभ होगा। इस दो दिवसीय राम नाम महायज्ञ में हवन करने के लिए कई लोगों ने अपने नाम एक हफ्ते पहले से ही लिखवा रखे हैं। 16 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे श्री राम नाम महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी, तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज का भोग लगाकर भंडारा प्रारंभ होगा श्री बालाजी धाम के समस्त चरण सेवकों ने सभी धर्म प्रेमी जन भक्तजनों से सादर आग्रह किया है कि वह श्री बालाजी धाम मंदिर पर होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों और विशाल भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ उठावें।
श्रीखेड़ापति मंदिर पर सजेगा दरबार, भण्डारे के साथ होगा सुन्दरकाण्ड पाठ
शहर के प्राचीन झांसी रोड़ स्थित प्रसिद्ध श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर भी श्रीहनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रीखेड़ापति सरकार भक्त मण्डल व मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यापक व्यवस्थाऐं की गई है। यहां जानकारी देते हुए श्रीखेड़ापति मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी महाराज ने बताया कि पहली बार वृन्दावन से 151 भोग का प्रसाद श्रीखेड़ापति दरबार में लगाया जाएगा, मंदिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ दोप.2 बजे से होगा जबकि प्रात: पूजन पश्चात आमजन व श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था दिन भर की गई है। मंदिर में भजन-कीर्तन, सत्संग जैसे अनेकों कार्यक्रम भी आयोजित होंगें। समस्त धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीखेड़ापति दरबार मंदिर पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह मंदिर प्रबंधन व श्रीखेड़ापति सरकार भक्त मण्डल की ओर से किया गया है। श्रीहनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर पर आकर्षक सजावट भी की गई है जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर उमड़ेगा श्रद्धा का हुजूम, ट्रेफिक प्रभारी व टीआई ने मंदिर महंत के साथ किया भ्रमण
श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर कोरोना काल के बाद हालात सामान्य होने पर अब श्रद्धालुओं का मोड़ सर्वाधिक रूपसे मंदिरों की ओर हुआ है। यही वजह है कि एक बार फिर से बड़े उत्साह और उल्लास के साथ प्राचीन सिद्धक्षेत्र श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धा का हुजूम उमड़ेगा और यहां श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाऐं जुटाने को लेकर मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज के साथ ट्रेफिक प्रभारी रणवीर यादव व टीआई देहात थाना विकास यादव ने भ्रमण किया व आवश्यक व्यवस्थाऐं यहां सुनिश्चित की।
बांकड़े मंदिर के लिए यह रहेगी वाहनों के आवागमन की व्यवस्था
इसके साथ ही हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर यातायात विभाग द्वारा बांकडे मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रूट व्यवस्था इस प्रकार तैयार की है। कोई भी भारी वाहन जैसे बस, ट्रक,भूसे के ट्रैक्टर आदि सुरवाया फोरलाइन,आईटीआई तिराहा,गुना नाका, ग्वालियर नाका से बांकड़े मंदिर की तरफ प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें पड़ोरा होते हुए ही शिवपुरी एवं झांसी की ओर आना और जाना पड़ेगा। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगी। बांकड़े मंदिर व्यवस्था इस प्रकार रहेगी जिसमें फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहन मंदिर परिसर तक जा सकेंगे लेकिन उन्हें वापसी कोटा गांव होते हुए ही आना पड़ेगा एवं ऑटो पार्किंग मंदिर के प्रथम द्वार झांसी रोड पर ही रहेगी ऑटो चालक मंदिर परिसर तक अपनी ऑटो नहीं ले जा सकेंगे।
श्री बालाजी धाम मंदिर पर महारास, अखण्ड रामाण भजन कीर्तन के साथ मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण लॉकडाउन के सात अनेकों पाबंदियां धार्मिक स्थानों पर भी लगाई गई थी और इसी कारण हनुमान जन्मोत्सव का पर्व उत्साह और धूमधाम से नहीं मनाया गया। लेकिन इस बार हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां चारों तरफ देखने लायक है। इसी क्रम में श्री बालाजी धाम मंदिर शिवपुरी पर इस बार हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं,जिसमें मुख्य रुप से 15 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा साथ ही श्री राम नाम महायज्ञ प्रारंभ होगा। इस दो दिवसीय राम नाम महायज्ञ में हवन करने के लिए कई लोगों ने अपने नाम एक हफ्ते पहले से ही लिखवा रखे हैं। 16 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे श्री राम नाम महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी, तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज का भोग लगाकर भंडारा प्रारंभ होगा श्री बालाजी धाम के समस्त चरण सेवकों ने सभी धर्म प्रेमी जन भक्तजनों से सादर आग्रह किया है कि वह श्री बालाजी धाम मंदिर पर होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों और विशाल भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ उठावें।
No comments:
Post a Comment