---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, April 14, 2022

खरगौन में हुई हिंसा की घटना का जमीअत उलमा ने की निंदा, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
मप्र के खरगौन में हुई हिंसा की घटना की निंदा मुस्लिम संगठन उलमा ए किरान और हुफ्फाज ए किराम ने की है और इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्यवाहा हो लेकिन निर्दोष ना फंसे, इस मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सौंपा गया।

स्थानीय शिवपुरी कलेक्ट्रेट में  जमीअत तमाम ए हिंद शिवपुरी के उलमा ए किराम और हुफ्फाज ए किराम संगठन ने खरगोन हुई हिंसा की घटना को लेकर निष्पक्ष जांच करवाई जावे व जिन दंगाइयों ने यह भयानक काम अंजाम दिया है और देंगे के लिए उकसाया, भड़काया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, इसके अलावा जो बेकसूर मुसलमानों को जेल में बंद किया है और जिनके मकान टूटे हैं उनको रिहा कर के इस नुकसान का मुआवजा दिया जाए, मुल्क और प्रदेश में अमन शांति के माहौल को खराब ना होने दिया जाए। यह ज्ञापन जमीअत उलमा शिवपुरी की तरफ से डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सौंपा गया। 

इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय शहर काजी वालीउद्दीन साहब, जमीअत उलमा के सदर हाजी हाफिज अताउररहमान और सरपरस्त कारी अब्दुल कबीर साहब, मुफ्ती तैयब खान गौरी, नायब मौलाना इमरान साहब, हाफिज कलाम साहब, हाफिज असद, हाफिज दानिश, मौलाना लाईक साहब, मौलाना आसिफ साहब, मौलाना कासिम, मौलाना इस्माईल साहब, मौलाना वसीम साहब, हाफिज जाकिर राईन साहब, हाफिज आसिफ, हाफिज राशिद, हाफिज मुबारक, और परवेज वकील साहब उपस्थित रहे। आगे भी इंशाल्लाह जमीअत उलमा हिंद शिवपुरी इंसाफ के लिए लड़ी है लड़ती रहेगी और मजलूमों के साथ खड़ी रहेगी।

No comments: