शिवपुरी- शहर में हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवाभावी ए एस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे के द्वारा तुलसी आश्रम बड़े हनुमान जी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रीहनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से शिवपुरी के अनेकों मंदिरों पर मनाया गया।
इसी क्रम में बड़े हनुमान जी का मंदिर तुलसी आश्रम कत्था मिल के समाने ए एस ग्रुप के संचालक समाजसेवी अवधेश शिवहरे के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जो सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ और देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में पूड़ी सब्जी का आनंद लिया और भंडारे स्थल पर सभी पदाधिकारी जय श्रीराम के नारे के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाते नजर आए। इस दौरान एएस ग्रुप के साथीगणों ने इस पूरे आयोजन में अपनी महती भूमिका निभाई और भण्डारा प्रसाद वितरण में अपना अहम योगदान दिया जिनके प्रति डायरेक्टर अवधेश शिवहरे के द्वारा इस धार्मिक आयोजन में सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment