शिवपुरी-स्कूली बच्चों को शिवपुरी की पुरातन, सांस्कृतिक धरोहर एवं परंपरागत चीजों से परिचित कराने को लेकर स्थानीय हैप्पीडेज विद्यालय प्रांगण में हैप्पीडेज हाट(फन फेयर) का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्दे्यय बच्चों को अंचल की पुरातन सांस्कृतिक धरोहरों से अवगत कराना रहा।
हैप्पीडेज हाट का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापक अरविन्द लाल दीवान व संचालिका श्रीमती गीता दीवान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान विद्यालय में लगी हैप्पीडेज हाट और फनफेयर मेले का अवलोकन किया गया जिसमें बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने शिवपुरी के प्रसिद्ध लोकगीत व लोकनृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियाँ देकर पुरातन संस्कृति से परिचित कराकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
इसके अतिरिक्त शिवपुरी की प्रसिद्ध कारीगरी, बत्तोबाई गुडिय़ा, चंदेरी की प्रसिद्ध साडिय़ाँ, पत्थर की वस्तुएँ जैसे सिलबट्टा, चक्की, ओखली, कुम्हार के द्वारा बनाए गए मिट्टी के बर्तन, श्योपुर के प्रसिद्ध लकड़ी के खिलौने, खजूर व ताड़ के पत्तोंं से बनी झाड़ु तथा खेती के काम में आने वाली लोहे से बनी वस्तुएँ जैसे हसिया, खुरपी की प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों ने बड़े ही मनोरंजक खेलों एवं विभिन्न प्रकार भारतीय व्यंजनों के स्टॉल लगाये, इसके अतिरिक्त बैलगाड़ी व घोड़ागाड़ी की सवारी, जिसमें अभिभावकों एवं छात्रों ने खेलों का लुत्फ उठाया।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा जिसमें बहुत से आकर्षक इनाम रखे गये, अन्तिम समय तक छात्रों के बीच इनाम को लेकर उत्सुकता बनी रहीं। मेले के अंतिम क्षणों में विद्यालय संस्थापक दीवान अरविंद लाल व संचालिका श्रीमती गीता दीवान ने बच्चों की उत्सुकता को इंगित करते हुए मंच से इनामों की घोषणा की छात्र इनाम पाकर बेहद खुश नजर आए। अंत में प्राचार्या श्रीमती अंजू शर्मा ने सभी धन्यवाद भाषण देकर कार्यक्रम का समापन किया।
No comments:
Post a Comment