लायंस क्लब आफ शिवपुरी साउथ की सत्र 2022—23 हेतू नवीन कार्यकारिणी का गठन
वर्तमान कार्यकाल निवृत्तमान दिवंगत अध्यक्ष की पत्नि रूचि जैन बनी रहेंगी अध्यक्ष, आगामी अध्यक्ष बने राजेश गुप्ता
शिवपुरी। लगातार समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाले समाजसेवी संस्था राकेश जैन के असामायिक निधन के बाद उनके अधूरे कार्येां को एक बार पुन: शेष बचे हुए समय में पूर्ण किया जाएगा, यह पहल संस्था के पदाधिकारियों ने की तो वर्तमान दिवंगत अध्यक्ष राकेश जैन के शेष कार्यकाल के लिए राकेश जैन की धर्मपत्नि श्रीमती रूचि जैन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो उनके द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले सेवा कार्यों को पूर्ण तन्मयता के साथ सभी लायनसाथियों के साथ मिलकर करेंगी।
शिवपुरी। लगातार समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाले समाजसेवी संस्था राकेश जैन के असामायिक निधन के बाद उनके अधूरे कार्येां को एक बार पुन: शेष बचे हुए समय में पूर्ण किया जाएगा, यह पहल संस्था के पदाधिकारियों ने की तो वर्तमान दिवंगत अध्यक्ष राकेश जैन के शेष कार्यकाल के लिए राकेश जैन की धर्मपत्नि श्रीमती रूचि जैन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो उनके द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले सेवा कार्यों को पूर्ण तन्मयता के साथ सभी लायनसाथियों के साथ मिलकर करेंगी।
इसके अलावा आगामी सत्र 2022-23 के लिए भी नवीन कार्यकारिणी का गठन कियाग याजिसमें नवीन अध्यक्ष के रूप में राजेश गुप्ता राम को जबकि सचिव पद पर गिर्राज ओझा व कोषाध्यक्ष पद पर दीपेश अग्रवाल निष्का सेल्स का मनोनयन किया गया। इस दौरान लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की सत्र 2022—23 हेतु नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर संस्था के निर्वाचन अधिकारी लायन क्लब के चेयर पर्सन महिपाल अरोरा, मेम्बर पवन जैन व आलोक बिंदल की मौजूदगी में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई
जिसमें पूर्व प्रेसीडेंट रूचि जैन को शेष कार्यकाल के लिए अध्यक्ष, आगामी सत्र 2022-23 के लिए नवीन अध्यक्ष के रूप में राजेश गुप्ता राम, वायस प्रेसीडेंट मयंक भार्गव, जितेंद्रसिंह राणा, सौरभ साखला, सचिव गिर्राज ओझा, कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव मनीष मंगल, सतीश अग्रवाल, टेल टिविस्टर पवन गुप्ता, अध्याक्ष सदस्यटता समिति जयप्रकाश जैन, सदस्य सदस्यता समिति हेमंत नागपाल, निदेशक आलोक बादल, पवन जैन, पवन जैन केपी, पारस जैन, मुकेश जैन, रविंद्र गोयल, पवन शर्मा, रीतेश साखला, दीपक अग्रवाल, संजीव जैन, गंगाधर गोयल, क्लब एलसीआईएफ समन्वयक मुकेश गोयल, क्ललब सेवा अध्यक्ष जयदीप माहेश्वरी, क्लब मार्केटिंग और संचार अध्यक्ष अजय राज सक्सेना को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment