---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 27, 2022

शिवपुरी से सविल जज की परीक्षा में यश दुबे का चयन


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश सिविल जज भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें सिविल जज भर्ती परीक्षा में शिवपुरी से यश दुबे का चयन हुआ है, जो राजेश्वरी रोड निवासी हैं। उन्हें रैंकिंग में 23वां स्थान मिला है। यश दुबे के पिता रविकांत दुबे गुना जिले के अभियोजन अधिकारी हैं और उनके दादा स्वर्गीय विष्णु चरण दुबे शिवपुरी शहर के जाने माने वकील रहे हैं। यश के चयन से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है और चिर परिचित लोगों की शुभकामनाओं की झड़ी लग गई है।

गौरतलब है कि यश को कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ए.एम.खानविलकर से 6 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए थे और आखिरकार उन्होंने मेहनत और काबिलियत के जरिये सफलता प्राप्त की। बातचीत के दौरान यश ने बताया कि उन्होंने उड़ीसा के कटक स्थित नेश्नल लॉ कॉलेज से 5 साल की एलएलबी की पढ़ाई की और उसके बाद शिवपुरी में रहकर ही विभिन्न माध्यमों के जरिये तैयारी में जुट गए। इसके अलावा, उन्होंने सभी शुभकामनाएं देने वालों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें शिवपुरी से विशेष स्नेह है क्योंकि अब तक जीवन का अधिकांश वक्त यहीं बीता है जिन स्मृतियों को भुलाया नहीं जा सकता।साथ ही, उन्होंने कहा कि वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें पीड़ितों को न्याय तक पहुंचाने में प्रेरणा मिले।

No comments: