शिवपुरी-म.प्र. सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा बैराढ़ नगर में कुछ वर्ष पूर्व इंडोर स्टेडियम की सौगात दी गयी थी उक्त् इंडोर स्टेडियम में मल्टीपरपस इंडोर हॉल में बैडमिंटन, टीटी खेलों का संचालन किया जा रहा है। गत दिवस म. प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती द्वारा माल्टीपरपस इंडोर हॉल के कक्ष में अत्याधुनिक मशीनों से सुजज्जित जिम का लोकार्पण किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम स्थापित जिम से बैराड़ के खिलाडिय़ों एवं युवकों की शारीरिक क्षमता का विकास होगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जिला ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी खेलों को बढ़ावा दिए जाने के लिए अधोसंरचना का निर्माण कार्य के साथ खेलों की मूलभूत सुविधाओं खिलाडिय़ों को उपलब्ध हो सके यह भी प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में बैराड़ में मल्टीपरपस इंडोर हॉल खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बैडमिंटन कोर्ट टीटी खेल के साथ-साथ जूडो एवं कबड्डी खेलो की भी सुविधा अति शीघ्र बैराड़ के खिलाडिय़ों को उपलब्ध हो सके यह प्रयास किया जा रहा है। खूब-खेलो-खूब बढ़ो मिशन को साकार करने में जुटी राज्य सरकार का ध्यान गांव से निकलने वाले खिलाडिय़ों पर सबसे अधिक है, पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले यह खिलाड़ी सुविधाओं से वंचित न रहें इसके लिए कई योजनाएं बना रही है, युवा कल्याण विभाग मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर गांव-गांव तक खेलों के मैदान और ओपन जिम की व्यवस्था करने में लगा है तो दूसरी तरफ सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रदेश के अंदर खेल प्रतिस्पर्धा को तेज करने के भी प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment