शिवपुरी- डांस के क्षेत्र में रूचि रखने वाली प्रतिभाओं के प्रोत्सहन को लेकर स्थानीय होटल सोनचिरैया में एक दिवसीय डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने अपने हुनर से वर्कशॉप में आए अभ्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान यहां बाहार से आए डांस के उत्कृष्ट कलाकारों ने अपने द्वारा डांस की प्रस्तुति देकर यह वर्कशॉप आयोजित की जिसमें अंचल शिवपुरी के डांस प्रतिभागियों ने भी अपना अभिनय कर काफी सीखा और उसे नियमित रूप से अमल में करने के लिए अभ्यास जारी रखने की बात कही।
यहां बाहर से आए डांस कलाकारों में अभिषेक दस सर, हेमंत सर, रयान मर्त्य सर, अगम आनंद सर शामिल रहे जिन्होंने इस डांस वर्कशॉप में बच्चो को मुंबई और दिल्ली जैसी डांस वर्कशॉप का अनुभव कराया, जिससे की उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक नया आयाम मिल सके। इस वर्कशॉप को आयोजन अमन सक्सैना के आयोजित कराया गया था, यहां वर्कशॉप में कलाकारों ने पहली बार शिवपुरी शहर में डांस की वर्कशॉप दी है।
इन कलाकारों में अभिषेक दस सर इंडिया गोट टैलेंट और डांस प्लस 2 में आ चुके है और रयान मत्र्य जो टीवी शो में आये हुए है। इस वर्कशॉप में शिवपुरी शहर के 50+डांसर्स डांस सीखने आये थे। कलाकारों ने अपनी वर्कशॉप में डांस की टिप्स और ट्रिक्स दी। अमन सक्सैना ने बताया इस वर्कशॉप को आयोजित कराने में उनका साथ रूद्र चंदेल, अजेय चिदार, बंटी कुशवाह, सौरभ रजक आदि लोगो ने दिया। इस वर्कशॉप में रूद्र डांस स्टूडियो से 17 बच्चो ने पार्टिसिपेट किया और सब डांस अकादमी ने भी अपने बच्चो को बेज कर अपना योगदान दिया। बहार से आये कलाकारों ने बच्चो को डांस की बहुत सारी नॉलेज दी और आगे डांस में केसे बढ़े इसके बारे में भी बताया।
No comments:
Post a Comment