शिवपुरी-पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण लॉकडाउन के सात अनेकों पाबंदियां धार्मिक स्थानों पर भी लगाई गई थी और इसी कारण हनुमान जन्मोत्सव का पर्व उत्साह और धूमधाम से नहीं मनाया गया। लेकिन इस बार हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां चारों तरफ देखने लायक है। इसी क्रम में श्री बालाजी धाम मंदिर शिवपुरी पर इस बार हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं,जिसमें मुख्य रुप से 15 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा साथ ही श्री राम नाम महायज्ञ प्रारंभ होगा।
इस दो दिवसीय राम नाम महायज्ञ में हवन करने के लिए कई लोगों ने अपने नाम एक हफ्ते पहले से ही लिखवा रखे हैं। 16 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे श्री राम नाम महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी, तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज का भोग लगाकर भंडारा प्रारंभ होगा श्री बालाजी धाम के समस्त चरण सेवकों ने सभी धर्म प्रेमी जन भक्तजनों से सादर आग्रह किया है कि वह श्री बालाजी धाम मंदिर पर होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों और विशाल भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ उठावें।
No comments:
Post a Comment