ग्राम सभा में किसान गोष्ठी एवं ग्राम सभा का आयोजनशिवपुरी। मध्यप्रदेश में 24 अप्रैल को ग्राम सभा दिवस के उपलक्ष में सभी ग्राम सभा में किसान गोष्ठी आयोजन तथा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर किसानों में जागरुकता लाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिनांक 27 अप्रैल 2022 को दी जाएगी।
कार्यक्रम के माध्यम से सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सीएससी के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं अन्य सभी लाभप्रद योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस सन्दर्भ कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के लिए सीएससी जिला प्रबंधक उमेश शर्मा, जिला समन्वयक विनोद कुशवाह, जिला प्रबंधक संतोष लक्षकार, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत एमके जैन, एग्रीकल्चर डिप्टी डायरेक्टर उम्मेद सिंह तोमर से मुलाकात की गई।
साथ ही साथ सीएससी जिला प्रबन्धक द्वारा जिले की 609 पंचायतों के किसानों को जिले के समस्त पंचायतों में उपस्थित व्हीएलई के माध्यम से फसल बीमा के बारे में लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, संबंधित सीएससी के माध्यम से मिलने वाली प्रधानमंत्री की स्कीम्स की योजनाएं एवं जन हितेषी योजनाओं का बारे में किसानों को अवगत कराया जाएगा ष्ह्यष् सभी किसानों भाई यो को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करता है।

No comments:
Post a Comment