---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 15, 2022

व्यक्तित्व परिष्कार एवं विश्व कल्याण अभियान चलाया गायत्री परिवार ने


शिवपुरी-
जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन घर-घर व्यक्तित्व परिष्कार व विश्व कल्याण हेतु सतत जनजागरण दीप यज्ञ कार्य प्रारम्भ किया है जिसके तहत प्रत्येक घर को अपने यंहा प्रात: 9 बजे से 12 बजे के बीच अपने यंहा तुलसी देव स्थान पर एक से पांच दीप जलाकर प्रार्थना करना है कि, हे प्रभो अपनी कृपा की, छाँव में ले लीजिये, कर डोर खोटी बुद्धि, सबको नेक नियत दीजिये। हम आपके होकर रहें, सद प्रेरणा लें आपसे, करते रहें नित पूण्य हम, बचते रहे हर पाप से।, सुख बाँट कर, दुख लें बंटा, वह भाव प्रभु दे दीजिए, उज्वल चरित्र बना हमें, उज्वल भविष्यत कीजिये। अपने व जनकल्याण हेतु 15 मिनिट की उपासना अवश्य करें, साथ ही गायत्री मंत्र, महामृंत्युंजय मन्त्र, सूर्य गायत्री मन्त्र व अंत में शांति पाठ अवश्य करें। इस दौरान गायत्री परिवार से जुड़े डॉ.पी.के.खरे के द्वारा घर-घर व्यक्तित्व परिष्कार एवं विश्व कल्याण हेतु आयोजित सतत-जनजागरण को लेकर अपने विचार प्रकट किए गए और इस का महत्व भी बताया गया।

No comments: