---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 17, 2022

स्वर्गीय शुक्ला को पेंशनर संघ सहित विभिन्न संगठनों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि


शिवपुरी-
सेवानिवृत्त विद्युत सुपरवाइजर एवं सिद्ध बाबा मंदिर महंत स्व केके शुक्ला शिवपुरी जिला पेंशनर संघ, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं विद्युत कर्मचारी संगठन द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि ज्ञापित की गई। उल्लेखनीय है कि गत दिवस हृदयाघात के चलते सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी नेता के के शुक्ला का आकस्मिक निधन हो गया था। विभिन्न संगठनों द्वारा उनके निधन पर शोक श्रद्धांजलि आयोजित की गई। 

इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने स्वर्गीय केके शुक्ला के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा कर्मचारी संगठनों के साथ किए गए संघर्षों का बखान किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पेंशनर के जिलाध्यक्ष अशोक सक्सेना ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राज्य कर्मचारी संघ के नेता हरीश चौबे, विद्युत कर्मचारी संघ के श्री गोयल श्री भारद्वाज ने स्वर्गीय शुक्ला को एक संघर्षशील व्यक्तित्व निरूपित किया और कहा कि उनकी कमी पूरा कर पाना संभव नहीं है। मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कल्याण वर्मा ने भी शोक संवेदना जताई।

No comments: