चोरी गया मशरूका बरामद करने पर स्कूल शिक्षकों के द्वारा किया गया एसडीओपी व पुलिस टीम का सम्मानशिवपुरी- जिले के पिछोर क्षेत्र में बीती 3-4 जुलाई की मध्य रात्रि में ग्राम जराय के सरकारी स्कूल में से अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का सामान चुरा लिया था जिसमें एक बड़ी एलईडी टीवी, 10 कुर्सियां और एक सीलिंग फेन शामिल था। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर जितेन्द्र मावई के द्वारा स्कूल में हुई चोरी के मामले का खुलासा किया गया और चोरी गया माल भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किया।
पुलिस की इस सफलता पर पिछोर एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर माध्यमिक विद्यालय जराय के शिक्षकों द्वारा एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर जितेंद्र मावई एवं पिछोर पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम जराय के सभी शिक्षक साथी एकत्रित होकर एसडीओपी कार्यालय पिछोर पहुंचे और समस्त टीम को तत्परता से कार्रवाई करने पर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया। बताना होगा कि स्कूल में हुई इस चोरी के अगले दिन ही शिक्षकों ने जब थाना पिछोर में आकर उक्त चोरी की रिपोर्ट की तो पिछोर पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात चोरों की तलाशी शुरू करी और एफआईआर हो जाने के मात्र 48 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से स्कूल से चोरी हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment