शिवपुरी- शहर में थीम रोड़ की सौगात मिलने पर प्रजापति समाज में भी हर्ष की लहर व्याप्त है इसे लेकर प्रजापति समाज के समाजजनों के द्वारा स्थानीय वन मण्डल कार्यालय के सामने मंच लगाकर कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का स्वागत करने को लेकर मंच बनाया गय।यहां अभा प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति सहित प्रजापति समाज के अमर सिंह प्रजापति, घमंडी प्रजापति, पंचू प्रजापति, दातारात प्रजापति, हरिचरण प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, बादाम प्रजापति, सुरेश प्रजापति व घनश्याम प्रजापति आदि के साथ समस्त प्रजापति समाज के द्वारा बड़ी माला सहित शॉल-श्रीफल के साथ थीम रोड़ की सौगात मिलने पर कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का स्वागत किया गया और यह अनुपम सौगात मिलने पर आभार व्यक्त किया।
यहां समस्त प्रजापति समाज बन्धुजनों से कैबीनेट मंत्री ने सौजन्य भेंट की और उनके इस स्वागत समारोह को सराहा। इस दौरान प्रजापति समाज के वरिष्ठजन हरज्ञान प्रजापति के द्वारा समाज के द्वारा इस स्वागत समारोह की रूपरेखा और थीम रोड़ को लेकर कैबीनेट मंत्री के प्रयासों को सफल माना कि उन्होंने अपने शहर को बड़े शहरों की श्रृंखला में लाने के लिए यह अनुपम सौगात थीम रोड़ के रूप में दी निश्चित रूप से अब विकास को नए द्वार भी खुलेंगें और दूर-दराज के लोगों को भी शिवपुरी की थीम रोड़ देखने को मिलेगी तो वह कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की स्मृति को सदैव अपने जेहन में पाऐंगें। इस स्वागत समारोह के दौरान राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, नरेन्द्र बिरथरे, प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर आदि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment