शिवपुरी-गौ सेवा को लेकर मप्र अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में स्थानीय इंण्डस्ट्रीयल एरिया के पीछे स्थित श्रीद्वारिकाधीश गौ सेवा समिति गौशाला पहुंचकर ना केवल गायों की सेवा की गई बल्कि उन्हें प्रसादी के रूप में स्वयं अपने हाथों से चारा-पानी की व्यवस्था करते हुए मप्र अग्रवाल महासभा के द्वारा गौसेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया।जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा एवं महिला महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पी डी सिंघल एवं तनुजा गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि मप्र अग्रवाल महासभा शिवपुरी की ओर से श्रीद्वारकाधीश गौ सेवा समिति लुधावली गौशाला जाकर संस्था की ओर से गौओं की भोजन प्रसादी की व्यवस्था के लिए लोगों ने खुद श्रमदान किया एवं उनके प्रसादी हेतु आर्थिक सहयोग दिया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल महासभा एवं महिला महासभा से सभी पधादिकारी गण, वरिष्ठ सलाहकार, सदस्यगंण एवं युवा साथी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर गौशाला के व्यवस्थापकों का सम्मान किया गया साथ ही होंनहार, युवा एवं मंच संचालंन में निपुण् नव नियुक्त जिला मीडिया प्रभारी गणेश गुप्ता का स्वागत भी किया गया। सभी ने गौशाला में चल रही व्यवस्थाओं की साराहना की। आभार रमेश चंद गुप्ता व साधना गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सभी मप्र अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने मिलकर गौसेवा में हाथ बंटाते हुए यह अनुकरणीय सेवा कार्य कर गौसेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment