---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 17, 2022

रन्नौद नगर परिषद में पहली बार के हुए चुनाव में भाजपा 10, कांग्रेस 2 और निर्दलीय जीते 03


शिवपुरी-
नगर परिषद के चुनावों में पहली बार हुए निकाय चुनावों में रन्नौद में भी मतदाताओं ने अपनी प्रथम नगर परिषद चुनने के लिए मतदान किया और यहां भाजपा केा स्पष्ट बहुमत भी दिया। घोषित परिणामों में नगर परिषद रन्नौद के लिए भाजपा को जहां 10, कांग्रेस के लिए 02 और निर्दलीय प्रत्याशी 03 विजयी हुए है। इस तरह पहली नगर परिषद के इस चुनाव में भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है।

रन्नौद नगर परिषद में यह प्रत्याशी हुए विजयी
नगर परिषद रन्नौद में घोषित निकाय चुनाव के परिणों में भाजपा से वार्ड क्रं.1 में उमेश उपाध्याय, वार्ड क्रं.2 से रणवीर परिहार, वार्ड क्रं.4 से श्रीमती राजकुमारी कुशवाह, वार्ड क्रं.6 से नरेन्द्र सिंह सिकरवार, वार्ड क्रं.7 से श्रीमती पुष्पा शर्मा, वार्ड क्रं्र.8 से श्रीमती मोना कुशवाह, वार्ड क्रं.9 अमित बौहरे, वार्ड क्रं.11 से शारदा बाई रजक, वार्ड क्रं.13 से श्रीमती आरती आदिवासी, वार्ड क्रं.15 से शिशुपाल आदिवासी विजयी रहे इसके साथ ही कांग्रेस से यहां वार्ड क्रं.3 से श्रीमती सरोज बाई धाकड़ एवं वार्ड क्रं.10 से श्रीमती भावना केवट विजयी हुए जबकि तीन निर्दलीयों में वार्ड क्रं.5 से श्रीमती हशमत बेगम पत्नि स्व.अली हसन, वार्ड क्रं.12 से श्रीमती ममता कुशवाह एवं वार्ड क्रं.14 से श्रीमती फुसिया आदिवासी विजयी हुए।

No comments: