Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 8, 2022

वार्ड क्रं.17 नव युवा राजा यादव को वार्ड में मिल रहा जनसमर्थन


शिवपुरी।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.17 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी राजा यादव ही ऐसे प्रत्याशी है जो अधिकांश पूरे वार्ड में समस्त रहवासियों से भली-भांति परिचित है और अपने सरल, सहज और सौम्य व्यवहार की बदौलत वह वार्ड के प्रत्येक मतदाता के साथ लगातार संपर्क में बने हुए है यही वजह है कि बीते समय हुए नगर पालिका चुनाव के बाद से लगातार राजा यादव वार्ड क्रं.17 के रहवासियों के बीच उनके हर सुख-दु:ख में शामिल होकर जनसेवा का कार्य कर रहे है चाहे कोरोना आपदा हो या फिर बाढ़ जैसे विकराल हालात बाबजूद इसके राजा यादव ने अपने सभी वार्डवासियों को हर संभव मदद पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया है और उसका परिणाम उन्हें इस बार नगरीय निकाय चुनाव में आर्शाीवाद के रूप में प्राप्त होगा ऐसा भरोसा जताया है। राजा यादव वार्ड में लंबे समय से घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करते हुए जनसंपर्क कर जनसमर्थन हासिल कर रहे है।

No comments:

Post a Comment