Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 7, 2022

वार्ड क्रं.25 में मुख्य मुकाबला भाजपा की गायत्री शर्मा व कांग्रेस की ममता पवन शर्मा के बीच


शिवपुरी-
नगरीय निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रं.25 में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गायत्री शर्मा और कांग्रेस से प्रत्याशी श्रीममता पवन शर्मा के बीच ही प्रमुख है हालांकि यहां होने को अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी है लेकिन लोगों की जनचर्चाओं में इन दोनों ही नामों की चर्चा जोरों पर है। एक ओर जहां नगर पालिका में पूर्व पार्षद के रूप में पवन शर्मा वार्ड में खासे जाने-पहचाने जाते और उनके अनेकों कार्यों का परिणाम यह है कि आज भी वार्ड के नागरिक उन्हें पसंद करते है निश्चित रूप से वह इसे लेकर अपने मत का सही प्रयोग करेंगें। 

यहां भाजपा से श्रीमती गायत्री शर्मा है वह भी क्षेत्र के लोगों की सेवा कर जनसेवा के पथ पर अग्रसर होना चाहती है इसके लिए वह लगातार लंबे समय से वार्ड में सक्रिय है और अब वह वार्ड क्रं.25 के लोगों के बीच पहुंचकर भाजपा के लिए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मतदाता से मत प्राप्त करने के लिए घर-घर संपर्क कर रही है। अन्य निर्दलीय चेहरे यहां मौजूद है वह भी इन प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के मत विभान्तर में महती भूमिका निभाऐंगें इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment