---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 7, 2022

निकाय चुनाव- बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शर्मा को मनी महाराज ने दिया आशीर्वाद


शिवपुरी शहर में धार्मिक क्षेत्र में है विशेष पहचान

दान से मिलने वाली राशि से पिछले 3 वर्षों से करा रहे है श्रीमद्भागवत कथा

शिवपुरी। बैसे तो आपने एक से एक दानी के बारें में सुना होगा परंतु आज हम आपको एक ऐसे दानी के बारे बता रहे हैं जो स्वयं दान में मिले पैसों को पूरी साल एकत्रित करते है। उसके बाद इन पैसो को वह धार्मिक कार्यक्रम यानी श्रीमद भागवत कथा में खर्च कर देते है।

दान भी महज 1,2, 5 या 10 इससे ज्यादा की राशि मनी महाराज लेते नहीं, परिजनों के नाम पर कोई है नही,रहने के लिए कोई घर नहीं, रात्रि समय ये हाथी खाना स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर ही विश्राम करते हैं। पिछले तीन वर्षों से मनी महाराज श्रीमद्भागवत का भव्य आयोजन करते आ रहे हैं। धार्मिक आयोजन को लेकर मनी महाराज के प्रति एक बड़ा वर्ग उनके प्रति आस्था रखते हैं। 

मंगलवार को वार्ड क्रमांक 8 के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप शर्मा के कार्यालय पहुंचकर अपना आशीष प्रदान किया। ये महान संत अत्यंत ही कोमल ह्रदय के हैं सबसे बड़ी बात यह न बोल सकते है न ही सुन सकते है इशारों ही इशारों की भावनाओं में हम सब की बातों को समझते भी है और वार्तालाप भी करते हैं। इस दौरान बीजेपी कार्यालय पर कई लोग मनी महाराज का आशिर्वाद लेने पहुंचे।

No comments: