शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश सिहं चंदेल द्वारा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपोहरी एसएस मुमताज के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी पोहरी उप निरी जितेंद्र चंदेलिया, चौकी भटनावर प्रभारी उप निरीक्षक विनोद यादव द्वारा कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 315 बोर के कट्टे एवं दो जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया।
चौकी प्रभारी भटनावर मय बल के भटनावर पोहरी रोड पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल आती दिखी, जिसे रोक कर चेक करने पर उसके पास से 315 बोर का देशी लोहे का बना अदिया एवं दो जिंदा राउंड मिले, जिससे उसके लाइसेंस मांगा गया जो उसने ना होना बताया।
आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से आरोपी शेषभान यादव पुत्र पंचम यादव निवासी सिंघाड़ा थाना बैराड़ जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया। थाना प्रभारी पोहरी के निर्देशन में व उनकी टीम उप निरीक्षक विनोद यादव चौकी प्रभारी भटनावर आरक्षक भीकम सिंह, सुनील जाट की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment