Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 23, 2022

अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस 30 अगस्त को मनाया जाएगा, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा


शिवपुरी-
सामाजिक संगठन की शक्ति को निरूपित करते हुए अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुर्जर समाज के द्वारा आगामी 30 अगस्त को करैरा में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस मनाया जाएगा। यहां जानकारी देते हुए गुर्जर समाज के युवा नेता हरी सिंह गुर्जर बैंसला निवासी करैरा ने बताया कि सामाजिक संगठन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में देखा जा सकता है यहा दिवस 30 अगस्त को है और इस दिन समस्त जिले भर के गुर्जरों को सामाजिक संगठन के रूप में नगर करैरा में भी भव्य शोभाया निकाली जा रही है यह शोभायात्रा स्थानीय मंडी करैरा से प्रारंीा होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए रजनी वाटिका पहुंचेगी। यहां समाजजनों के द्वारा समाज को अपने उद्बोधनों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुर्जर समाज की स्थापना के बारे में समाजजनों को बताया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में गुर्जर समाज के समाजजनों से इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

No comments:

Post a Comment