शिवपुरी- पिछोर मैं नब निर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य,जनपद अध्यक्ष,सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख अतिथि गोपाल पाल दद्ददा ठेकेदार करेरा ने संबोधित करते हुए कहा की पाल- बघेल समाज की समस्या सुधरने का राजनीति ही माध्यम होगा पाल- बघेल ज़िला प्रमुख एडबोकेट रामस्वरूप बघेल ने कहा की हम शिक्षा से बहुत दूर है हम हर क्षेत्र मैंआगे जा सकते शिक्षा ओर एकता बह चाबी जो बंद दरवाज़े को खोल सकती है
नरबर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल ने कहा आप क़ोशिश कीजिए चाहे राजनीति,हो या कोई भी क्षेत्र हम आगे जा सकते हैं अध्यक्षता मेहरबान पाल कुंडलपुर ने की ज़िला मीडिया प्रभारी नेपाल बघेल पत्रकार ने भी बिचार व्यक्त करते हुए कहा की समाज मैं हम किशी क्षेत्र मैं पीछे नहीं हमें अपनी सोच को बदलना होगा सब कुछ बदल जाएगा
जानकारी देते हुए रामनिवास बघेल चिन्नोदी ने बताया है की पाल- बघेल समाज हर क्षेत्र मैं आगे बड़ रहा है पिछोर मैं एतिहासिक कार्यक्रम हुया है जगत सिंह पाल,शिशुपाल बघेल रामपाल पाल रामनिवास पाल नयागांव ,राजपाल , नेताराम पाल एरावनी,बलराम पाल खनियाधना,पूर्व सरपंच छंदीलाल पाल सूजावनी दीपक पाल ,ज्ञान सिंहपाल,बादाम पाल, अनिल पाल पिछोर दीपक पाल जगदीश पाल सरपंच मुकेश पाल भोंति, रघुबीर पाल ,राहुल पाल बनोटा ,चन्द्रभान पाल गणशकेदा,पंजाब बघेल भरत बघेल छिरबहा ,आनंद पाल ज़िद्दी पाल छितिपुर,छोटू पाल, मुहर सिंह लभेड़ा सभी क्षेत्र के हज़ारों की संख्या मैं पाल- बघेल समाज के लोग शिवपुरी,दतियाकरेरा,नरबर,पिछोर, खनियाधना समाज मूजूद रहे
No comments:
Post a Comment