Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 23, 2022

यातायात जागरूकता हेलमेट रैली को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


यातायात जागरूकता के लिए निकाली हेलमेट रैली

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, लोगों को हेलमेट पहनने किया प्रेरित

शिवपुरी-अक्सर दुर्घटनाऐं जब होती है तब सबसे अधिक चोट सिर पर लगती है जिसके चलते ना केवल शरीरिक रूप से व्यक्ति अक्षम हो जाता है बल्कि कई बार जनहानि तक हो जाती है इसलिए जो भी बाईक सवार है वह हेलमेट अवश्य पहनें और हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए अन्य लोगों को भी यह प्रेरणा दें कि हेलमेट सभी वाहन चालकों के लिए आवश्यक है। हेलमेट की इस उपयोगिता पर प्रकाश डाला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय यातायात कार्यालय परिसर से यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा निकाली गई हेलमेट जागरूकरता रैली केा हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए आमजन से हेलमेट पहनकर वाहन चालाने का आह्वान कर रहे थे। इस दौरान यह हेलमेट रैली यातायात जागरूकता अभियान के रूप में आमजन को हेलमेट की उपयोगिता और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगी।

विभिन्न मार्गों से दिया हेलमेट जागरूकता का संदेश
एसपी के द्वारा हरी झण्डी दिखाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों के  द्वारा हेलमेट पहकर इस रैली से आमजन को भी संदेश दिया गया कि वह भी वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। यह हेलमेट जागरूकता रैली शहर के पोहरी बस स्टैंड चौराहा, एमएम हॉस्पिटल चौराहा, झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौराहा, कमलागंज, गांधी पार्क, ग्वालियर बायपास, गुना बाईपास, माधव चौक, कोर्ट रोड सहित विभिन्न रास्तों से होकर गुजरी। जिसका समापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हुआ। रैली के दौरान पुलिस के द्वारा माधव चौक से बिना हेलमेट लगाए घूम रहे बाइक चलाने वालों को हेलमेट लगाकर आगे से बाइक चलाने की शपथ दिलाई। इस शपथ कार्यक्रम में ऐसे लोगों ने खुद ही हिस्सा लिया जो फिलहाल बाइक पर नहीं थे साथ ही माधव चौक पर आयोजित इस हेलमेट लगाकर बाइक चलाने को लेकर दिलाई गई शपथ की खूब सराहना की हुई।

No comments:

Post a Comment