शा.सेसई स्कूल से सेवानिवृत्त हुईं शिक्षिका सरला खेतवास बघेल, स्टाफ ने दी भावभीनी विदाईशिवपुरी-सेसई सड़क स्थित एकीकृत शासकीय विद्यालय में पदस्थ सरला खेतवास बघेल सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि सरला खेतवास बघेल का कार्यकाल एक वक्त की पाबंद शिक्षिका के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। वे हमेशा समय पर विद्यालय आती थीं और स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों के साथ उनका व्यवहार हमेशा अच्छा रहा।
शाला प्रभारी पदम् चंद वैश्य ने कहा कि सरला खेतवास बघेल का कार्यकाल एक आदर्श शिक्षिका के रूप में हमेशा याद किया जाएगा, उनके आदर्श व आचरण से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृती एक प्रक्रिया है जिससे हम सबको गुजरना है, हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि कार्यस्थल पर हम ऐसा व्यवहार करें जिससे हमें हमारे रिटायरमेंट के बाद भी याद किया जाये। विदाई समारोह में सीएसी राजेश सोनी, बालूराम रावत, शाला प्रभारी पदमचंद वैश्य, गीतवाली श्रीवास्तव, दीप्ति शर्मा, दीप्ति सक्सेना, कपूरी अहिरवार, सरोज गोयल, देवेंद्र कुमार पांडेय, प्रेमलता बघेल, साधना शर्मा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment