नागपुर के मशहूर कब्बाल हजरत पीर बुरहान साहब पर इस बार करेंगे कब्बाली
मध्य्प्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से आते है मन्नत मांगने वाले
कोलारस--कोलारस मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम संनवारा के हरे भरे जंगलों में हजरत पीर बुरहान साहब की दरगाह है। कोलारस के सभी लोग इन्हें पीर बाबा के नाम से जानते है। हर बर्ष यहाँ उर्स का आयोजन किया जाता है । इस बार ये मेला 25 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन में इस बार कब्बाली का जलवा बिखेरने के लिए नागपुर से साबरी फिरोज जानी आ रहे है साथ मे कोलारस के गायक साकिर साबरी भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
उक्त उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में अपनी पहचान स्थापित किये हुए है। सभी धर्म के अनुयायी इस मेले में बड़ी संख्या में आते है और पीर बाबा की दरगाह की शिखर पर कोड़ी फेककर लौटते है। यहाँ सभी की मनोकामना पूर्ण होती है।
हजरत पीर बुरहान साहब पर आयोजित उर्स का पूरा काम तहसील वख्फ कमेटी शेख फारुखी बारदान कोलारस के देख रेख में किया जाता है।
उक्त आयोजन कमेटी द्वारा मेले में बाहर से आने बाले लोगो को सभी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। कोलारस विधनसभा के सभी जनप्रतिनि इस मेले में शिरकत करते हैं।।
No comments:
Post a Comment