---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 13, 2022

विजयपुरम कॉलोनी में निकला मगरच्छ, लोगों ने स्वयं जागरूक होकर किया रेस्क्यू


शिवपुरी।
शहर की विजयपुरम कॉलोनी में रोड़ पर एक मगरमच्छ की आवाजाही को देख लोग सतर्क हुए और स्थानीय लोगों के द्वारा इस मगरमच्छ को अपने संसाधनों के द्वारा बंधक बना लिया गया बाद में वन विभाग को सूचना देकर मगरमच्छ को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया। बता देंकि इन दिनों बारिश के मौसम के चलते आए दिन मगरमच्छ रोड़ों पर और घनी बस्तियों में पानी से बाहर निकल आते है ऐसे में लोग भी अब सचेत हो गए और मगरमच्छ दिखते ही तत्काल वन विभाग को सूचना देकर घटना से अवगत कराया जाता है ताकि कोई अनहोनी या घटना घटित ना हो सके।

जानकारी के अनुसार शहर की विजय पुरम कॉलोनी की गली नंबर 2 में स्थित खाली पड़े प्लॉटों में बारिश का पानी भर रहा है। इसमें से ही किसी प्लॉट से एक मगरमच्छ जिसकी लंबाई लगभग 3 फुट,नाइट वॉक करने गली में सड़क पर निकल आया। वहां पर कॉलोनी के कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेलते हुए बच्चे ने जब इस नाइट वॉक पर निकले मगरमच्छ के बच्चे को देखा तो वह उससे खेलने लगे। मोहल्ले के कुछ निवासियों ने इस मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग रात 9 बजे दी। कॉलोनी में खेल रहे मगरमच्छ से बच्चे डरे नहीं बच्चों ने ही मगरमच्छ का रेस्क्यू कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चों ने मगरमच्छ को बांधकर गली के बोरवेल से बांध दिया। रात लगभग 12 बजे वन विभाग की टीम कॉलोनी में पहुंची और बंधक बने मगरमच्छ को मुक्त कराया और अपने साथ ले गए और उसे वन सीमा क्षेत्र में स्थित पानी में छोड़ दिया गया।

No comments: