Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 3, 2022

बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आया जेल विभाग, जेलर मौर्य के द्वारा बांटी गई खाद्यान्न सामग्री



शिवपुरी-
श्योपुर जिले की पार्वती नदी में बढ़ते जल स्तर के चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हुए जिसके चलते इन बाढ़ पीडि़तों के लिए जेल विभाग आगे आया और शिवपुरी निवासी व श्योपुर जेल अधीक्षक डॉ.विजय सिंह मौर्य के द्वारा इन बाढ़ पीडि़तों की सुध लेते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सहित क्षेत्र के एडीएम, एसडीएम के निर्देशन में जेल विभाग के द्वारा पार्वती नदी खातौली जलालुपर झोंपड़ी में बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया और सभी लोगों केा आश्वस्त किया है कि जेल विभाग के द्वारा बाढ़ पीडि़तों के लिए शासन के निर्देशों के तहत हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही बाढ़ पीडि़तों के लिए श्योपुर जेल अधीक्षक डॉ.विजय सिंह मौर्य ने बताया कि वर्तमान हालातों को देखते हुए जेल प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बाढ़ पीडि़तों की मदद की जा रही है जिसमें आगे भी अन्य बाढ़ पीडि़तों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यहां करीब पांच सैकड़ा लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment