Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 15, 2022

अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न


शिवपुरी-
राज्य आनंद संस्थान की जिला इकाई शिवपुरी के मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों के बीच अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न किया गया।

आरएएसटी के निदेशक संजय जैन तथा फैकल्टी धीरज राय की उपस्थिति में श्री सिरोलिया द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 25 युवकों को सर्वप्रथम राज्य आनंद संस्थान के उद्देश्य तथा गतिविधियों एवं अल्पविराम की अवधारणा से परिचित कराया गया। इसके पश्चात जीवन में भिन्न दृष्टिकोणों के कारण आपसी झगड़े कैसे उत्पन्न होते हैं तथा इन्हें अपना दृष्टिकोण बदल कर कैसे रोका जा सकता है इस विषय पर चर्चा की गई। 

इसी प्रकार रिश्तों का जीवन में क्या महत्व है? हमारे आपसी रिश्ते क्यों बिगड़ते हैं? हम इनमें क्षमा मांग कर या सॉरी कहकर कैसे सुधार ला सकते हैं आदि व्यवहारिक विषयों पर प्रतिभागियों के अनुभव जाने गए। ज्ञातव्य हो कि शिवपुरी के झांसी रोड स्थित एसबीआई द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र में जिले के ग्रामीण अंचलों के 18 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों को स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण निरंतर प्रदान किया जाता है।

No comments:

Post a Comment