---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 15, 2022

जेसी सप्ताह के तहत जेसीआई किरण ने कराया फुटबॉल मैच



शिवपुरी-
समाजसेवा के साथ-साथ शिक्षा और खेल कीप्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई किरण के द्वारा मनाए जा रहे जेसी सप्ताह के तहत स्थानीय गांधी पार्क मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यहां जानकारी देते हुए जेसीआई किरण संस्था के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इन दिनों संस्था किरण के द्वारा जेसी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत सेवा गतिविधि करते हुए शिक्षा और खेल को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

इसी क्रम में जेसी सप्ताह को लेकर संस्था जेसीआई किरण के द्वारा गांधी पार्क मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। इसमें दो टीम के द्वारा टूर्नामेंट किया गया, यह टूर्नामेंट कोच अब्दुल रजक खान और कोच शाहरुख खान सर के अंडर में किया गया जिसमें विजेता टीम के कैप्टन मोहित कूड़े को संस्थ अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता के द्वारा ट्रॉफी और फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रनअरप टीम के कैप्टन अमन खान को फूल माला और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कोच अब्दुल रजाक खान और शाहरुख खान सर का भी संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा फूल मालाओं के साथ सम्मानित कर उपचार भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। यहां कार्यक्रम में संस्था सदस्य रविंद्र नामदेव, हेमंत यादव, राहुल शाक्य मौजूद रहे।

No comments: