---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 29, 2022

सकल दिगम्बर जैसवाल जैन समाज का दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आज


शिवपुरी-
सामाजिक संगठन के सशक्तिकरण को लेकर सेवाभावी सामाजिक संगठन सकल दिगम्बर जैसवाल जैन समाज शिवपुरी द्रारा आज रविवार 30 अक्टूबर को जैसवाल जैन समाज का वृहद क्षेत्रीय सम्मलेन, दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय श्रीदिगम्बर जैसवाल जैन धर्मशाला, शंकर कॉलेनी परिसर में किया जा रहा है। जिसमें कोलारस, रंन्नोद, खतौरा, कस्बाथाना, पोहरी, खरेह, करेरा सहित अन्य जगहों से भी समाज बंधुयों को सादर आमंत्रित किया गया है।  कार्यक्रम 30 अक्टूम्बर रविवार को कार्यक्रम प्रात : 9 बजे से प्रारंभ होगा जिसकी शुरूआत 9:30तक णमोकार महामंत्र का पाठ तत्पश्चात 10: 30तक स्वल्पाहर एवं 10 बजे से कार्यक्रम प्रारभ

होगा। समाज का वृहद क्षेत्रीय सम्मलेन, प्रतिभा सम्मान समारोह्र एवं दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के समापन के साथ ही यहां समाजजनों के लिए दोपहर 1:30बजे से 4बजे तक स्वरूचि भोज की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल श्री दिगम्बर जैसवाल जैन भवन, शंकर कॉलोनी शिवपुरी परिसर में की गई। सभी समाज बंधुयों से आग्रह है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमो मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाये और समाज की एकता और संगठन को मजबूत बनाने मे अपना अमूल्य योगदान दे। 

कार्यक्रम आयोजक सकल दिगम्बर जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के संरक्षक स्वरुप चंद जैन, प्रकाश चंद जैन, नरेन्द्र जैन मामा, पदम जैन, पी एम जैन सयुंक्त अध्यक्ष, पवन जैन टाठी कार्यकारी अध्यक्ष, पवन जैन नरवर, मुकेश जैन पत्रकार महामंत्री, ऋषभ जैन डब्बू उपाध्यक्ष, पदम जैन अकाझिरी मंत्री, राजू जैन सिरसोद एवं ओमप्रकाश जैन फ्रिज आदि सहित समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज शामिल है।

No comments: