Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 29, 2022

जनसेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए : संभागायुक्त


जनसेवा अभियान को लेकर की समीक्षा

शिवपुरी-संभागायक्त दीपक सिंह ने शनिवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान जिला अधिकारियों के साथ बैठक की और जन सेवा अभियान की समीक्षा की। बैठक में शासन द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अभी 17 सितंबर से जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। शासन द्वारा योजनाएं चिन्हित की गई हैं। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे। 

विभिन्न विभागों के अधिकारी समन्वय से काम करें। अभी तक जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण समय सीमा में करें। अभियान के लिए 31 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है इसलिए अभी कम समय शेष है। इस अवधि में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करें। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए हैं जिन आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है उसके कारण सहित संबंधित को सूचित किया जाए। जिससे किसी दस्तावेज के कारण यदि आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है तो संबंधित व्यक्ति उसकी पूर्ति करेगा। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment